India vs England: चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान, जेम्स विंस को मिली 14 सदस्यीय टीम में जगह

इंग्लैंड की टीम ने चौथे टेस्ट मैच में चोटिल जॉनी वेयरिस्टॉ की जगह रिकवर के तौर पर जेम्स विंस को 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया है. भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच रोज बाउल साउथम्पटन में खेला जाएगा. ये जेम्स विंस का होम ग्राउंड है. इंग्लैंड को विंस से बहुत उम्मीदें होंगी. मौजूदा टेस्ट सीरीज में इग्लैंड 2-1 से आगे है.

Advertisement
India vs England: चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान, जेम्स विंस को मिली 14 सदस्यीय टीम में जगह

Aanchal Pandey

  • August 24, 2018 5:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच साउथम्पटन में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है. इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट के लिए टीम में बदलाव किया है. टीम इंडिया के हाथों नॉटिघम टेस्ट हारने के बाद इंग्लैंड की निगाहें सीरीज जीतने पर हैं. नॉटिंघम टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 203 रनों के भारी अंतर से हराया था.

इंग्लैंड की घोषित 14 सदस्यीय टीम में हैंपशायर के बल्लेबाज जेम्स विंस की वापसी हुई है. जेम्स विंस को विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरिस्टॉ के जगह टीम में रिकवर के रूप में शामिल किया गया है. बेयरिस्टॉ उंगली में चोट लगी है. जॉनी बेयरिस्टॉ को भारत के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट के दौरान चोट लगी थी. साउथम्पटन विंस का घरेलू मैदान है इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड को उनसे बहुत उम्मीदे हैं.

जेम्म विंस को इंग्लैंड टीम में उस समय शामिल किया गया था जब इंग्लिश टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के दौरे पर गई थी. इन दोनों सीरीज में विंस कुछ खास नहीं कर पाए थे जिसके बाद में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. विंस ने अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें वह 24.90 के औसत से 548 रन ही बनाए हैं. टेस्ट में विंस का उच्चतम स्कोर 83 रन है.

चौथे टेस्ट मैच के लिए घोषित इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम इस प्रकार है- एलियस्टर कुक, कीटन जेनिंग्स, जोए रूट (कप्तान) जेम्स विंस, ओली पोप, जॉनी बेयरिस्टॉ, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, सैम कुरेन, मोईन अली.

भारत और इंग्लैंड के बीच 30 अगस्त से चौथा टेस्ट मैच रोज बाउल साउथम्पटन में खेला जाएगा. मैच के पहले जॉनी बेयरिस्टॉ को फिटनेस टेस्ट पास करना होगा. अगर बेयरिस्टॉ टेस्ट पास करने में सफल रहे तो उन्हें बल्लेबाज के रूप में टीम में जगह दी जाएगी.

VIDEO: क्रिकेट से दूर जिंदगी का लुत्फ उठा रहे हैं महेंद्र सिंह धोनी, कुत्तों के साथ की कैचिंग प्रैक्टिस

India vs England: नॉटिंघम टेस्ट जीतने के बाद विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा को लेकर कही ये बात

Tags

Advertisement