England Announce Squad For 2nd Ashes Test: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले दूसरे एशेज टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. ईसीबी द्वारा घोषित की गई 12 सदस्यीय टीम में जोफ्रा आर्चर को शामिल किया गया है. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स पर दूसरे टेस्ट मैच के दौरान डेब्यू करेंगे. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 14 अगस्त से क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स पर 14 अगस्त से खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया एजबेस्टन टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है.
लंदन. England Announce Squad For 2nd Ashes Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एशेज टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा घोषित की गई टीम में जोफ्रा आर्चर को शामिल किया गया है. जेम्स एंडरसन चोट के चलते दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे वहीं मार्क वुड को भी 12 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है. इसका मतलब जोफ्रा आर्चर दूसरे टेस्ट मैच के दौरान लॉर्ड्स पर टेस्ट डेब्यू करेंगे. इसके अलावा आयरलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में प्लेयर ऑफ मैच रहे जैक लीच को इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया. वहीं एशेज सीरीज के तहत एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शामिल जेम्स एंडरसन, मोइन अली और ओली स्टोन को बाहर कर दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 14 अगस्त से होम ऑफ क्रिकेट कहे जाने वाले लॉर्ड्स पर शुरू होगा.
मौजूदा टेस्ट एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट को जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे हैं. 1 अगस्त से लेकर 5 अगस्त के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच में कंगारू टीम ने मेजबान इंग्लैंड को 251 रनों से हराया था. दूसरा टेस्ट मैच इंग्लैंड के लिए काफी अहम है. इंग्लैंड इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम लॉर्ड्स पर साल 2015 का इतिहास दोहराने के इरादे से उतेरगी.
इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया से 2013 के बाद लॉर्ड्स पर नहीं जीती है. 18 जुलाई 2013 को खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को लॉर्ड्स पर 347 रनों से हराया था. वहीं साल 2015 एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पिछली हार के बदला लेते हुए इंग्लैंड को लॉर्ड्स पर 405 रनों के विशाल अंतर से हराया. इंग्लैंड के लिए राहत वाली बात ये है कि वह लॉर्ड्स पर पिछले 5 टेस्ट मैचों में से 4 जीत चुका है. पिछले दो टेस्ट मैचों से लॉर्ड्स पर इंग्लैंड अजेय रहा है.
इंग्लैंड की टीम- जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, जो डेनले, जैक लीच, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स क्रिस वोक्स