ENG vs SA: 17 लाख रुपये में क्यों बिक रहे हैं इस मैच के टिकट? जानें वजह

ENG vs SA: नई दिल्ली। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है। इस सीरीज का पहला मैच लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टिकटों के दाम बढ़ोत्तरी हो गई है। लॉर्ड्स स्टेडियम ने स्पेशल टिकट के दाम जारी किए है। जिसे क्रिकेट फैंस 17 लाख रुपये […]

Advertisement
ENG vs SA: 17 लाख रुपये में क्यों बिक रहे हैं इस मैच के टिकट? जानें वजह

Vaibhav Mishra

  • August 17, 2022 1:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

ENG vs SA:

नई दिल्ली। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है। इस सीरीज का पहला मैच लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टिकटों के दाम बढ़ोत्तरी हो गई है। लॉर्ड्स स्टेडियम ने स्पेशल टिकट के दाम जारी किए है। जिसे क्रिकेट फैंस 17 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। बता दें कि ये टिकट पूरे 4 सीजन के लिए होगा। लेकिन इसे खरीदने में रिस्क है। बता दें कि टिकट के दाम बढ़ने की खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

बहुत ही कम टिकट बचे

अंग्रेजी अखबार द टेलीग्राम की एक खबर के अनुसार एमसीसी ने हर साल डिबेंचर टिकट के दाम में करीब 38 हजार रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। इसी के आधार पर टिकट के दाम को बढ़ाने का फैसला किया गया है। बताया जा रहा है कि लॉर्ड्स में शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच के शुरुआती दिनों के बहुत ही कम टिकट अभी बचे हुए हैं। इनके दाम करीब 7 हजार रुपये है। यहां पर करीब 28 हजार दर्शक एक साथ मैच देख सकते हैं।

हड़ताल से फैंस को दिक्कत

गौरतलब है कि इस बीच रेलवे की हड़ताल की वजह से फैन्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एमसीसी ने अपने सदस्यों और टिकट-खरीददारों को पत्र लिखकर दूसरे, तीसरे और चौथे दिन वैकल्पिक ट्रेवल प्लान बनाने का आग्रह किया है। रेलवे की हड़ताल गुरुवार और शनिवार को होने वाली है। वहीं शुक्रवार को भी इसकी वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

ये है मैचों का पूरा कार्यक्रम

गौरतलब है कि इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 17 अगस्त से होगी। इसके बाद सीरीज का दूसरा मैच 25 अगस्त से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। वहीं तीसरा मुकाबला लंदन के ओवल में 8 सितंबर से आयोजित होगा।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement