नई दिल्ली: भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. क्रुणाल पांड्या को चोटिल वॉशिंगटन सुंदर की जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर चोटिल होने की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गए है.
चयन समिति ने चोटिल जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर के स्थान पर दीपक चाहर और क्रुणाल पांड्या को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए वॉशिंगटन सुंदर के स्थान पर क्रुणाल पांड्या और वनडे सीरीज के लिए स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल को शामिल किया है.
तो वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के स्थान पर दीपक चाहर को मौका दिया है. सीरीज का पहला मुकाबला मैनचेस्टर में 3 जुलाई को खेला जाएगा. पहली बार भारतीय टीम में चुने जाने पर क्रुणाल पंड्या ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इजहार किया. क्रुणाल पांड्या ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मुझे मेरी मेहनता का फल मिला है. यह वाकई मेरे लिए गर्व की बात है. मैं इसे बिल्कुल भी गंवाना नहीं चाहता हूं.
इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं. उम्मीद है यहां भी मैं अपना पूरा योगदान दूंगा. इस पर उनकी पत्नी पंखुरी शर्मा ने भी प्रतिकिया दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा है कि मुझे पता था कि आपको आपकी मेहनत का इनाम जरूर मिलेगा. मुझे आप पर बहुत गर्व है.
टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन , रोहित शर्मा, केएल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हार्दिक पंड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव.
सचिन तेंदुलकर ने 2 साल के बच्चे की बैटिंग का वीडियो देखकर कहा- शानदार स्ट्रेट ड्राइव शॉट
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस बोले- बॉल टेंपरिंग पर मिले कठोर सजा
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…