चेन्नई : आईपीएल का 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच खेला गया. इस मैच को सीएसके ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया है. चेन्नई की तरफ से रन चेज करते समय आखिरी गेंद पर धोनी 1 रन लिया और टीम को आईपीएल-2023 में 6वीं जीत दिलाए. इस जीत के […]
चेन्नई : आईपीएल का 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच खेला गया. इस मैच को सीएसके ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया है. चेन्नई की तरफ से रन चेज करते समय आखिरी गेंद पर धोनी 1 रन लिया और टीम को आईपीएल-2023 में 6वीं जीत दिलाए. इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पहुंच गई है.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने अभी तक इस सीजन में ओपनिंग करने आते थे लेकिन उनका अभी तक बल्ला खामोश पड़ा था. आज चेन्नई के खिलाफ रोहित शर्मा तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए लेकिन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. शून्य पर सबसे अधिक बार आउट होने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा बन गए है. इस सीजन में अभी तक रोहित शर्मा 10 पारियों में 184 रन बनाए है. आईपीएल में रोहित शर्मा 16 बार शून्य पर आउट पर होने वाले बल्लेबाज बन गए है. दूसरे नंबर सुनील नरेन है जो 15 बार शून्य पर आउट हुए है.
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था और मुंबई इंडियन्स को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियन्स ने 8 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर में 139 रन बनाए और चेन्नई को जीत के लिए 140 रनों का लक्ष्य दिया. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स 4 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली.
Mann ki Baat ने कई जन आंदोलनों को दिया जन्म, रिकॉर्डिंग के दौरान हो गया था भावुक – पीएम मोदी
Mann ki Baat: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की मौजदूगी में लंदन के इंडिया हाउस में सुनी गई मन की बात