आईपीएल 2022 में आज लखनऊ और बैंगलोर में होगा एलिमिनेटर मुकाबला

मुबई। आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर मुकाबले में आज यानी 25 मई को बैंगलोर और लखनऊ के बीच होगा. यह मैच बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डेंस मैदान में खेला जाएगा. बता दें कि मंगलवार को गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान को हरा कर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. इस सीजन की फाइनल में पहुंचने […]

Advertisement
आईपीएल 2022 में आज लखनऊ और बैंगलोर में होगा एलिमिनेटर मुकाबला

Mohmmed Suhail Mewati

  • May 25, 2022 2:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुबई। आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर मुकाबले में आज यानी 25 मई को बैंगलोर और लखनऊ के बीच होगा. यह मैच बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डेंस मैदान में खेला जाएगा. बता दें कि मंगलवार को गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान को हरा कर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. इस सीजन की फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम कौन सी होगी, इसके लिए अब चार टीमों के बीच में होड़ लगी हुई है।

एलिमिनेटर मैच में जीतने वाली टीम भिड़ेगी राजस्थान से

एलिमिनेटर मुकाबले में आज यानी 25 मई को बैंगलोर और लखनऊ के बीच होगा. यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेंस में लखनऊ और बैंगलोर के बीच आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। इस मैच को जो टीम जीतेगी, उसे दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ना होगा। वहीं, हारने वाली टीम का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा। 6 टीमें पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं, जबकि एक और टीम के बाहर होने पर लीग से बाहर होने वाली टीमों की संख्या सात हो जाएगी और फिर तीन टीमें खिताबी रेस में होंगी।

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 18 अंकों के साथ आईपीएल 2022 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था, जबकि 16 अंकों के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी। लेकिन राजस्थान की नेट रन रेट बेहतर होने की वजह से राजस्थान की टीम को दो मौके मिले है फाइनल में पहुंचने के लिए. क्योंकि टीम प्वॉइटस टेबल में दूसरे नंबर पर फिनिश किया था। वहीं, लखनऊ और बैंगलोर के लिए यह मुकाबला करों या मरो का होगा. बता दें एक हार और टीम का लीग से सफर खत्म।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), दिनेश कार्तिक, विराट कोहली, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज,वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल और जोश हेजलवुड।

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, एविन लिविस, दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, रवि बिश्नोई, जेसन होल्डर, मनन वोहरा और मोहसिन खान।

यह पढ़े-

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

Advertisement