पाकिस्तान की गिरती आर्थिक स्थिति और बढ़ते कर्ज का असर अब खेल जगत पर भी दिखने लगा है। ताजा मामला हॉकी से जुड़ा है, जहां मलेशियाई हॉकी महासंघ (MHF) ने इस साल होने वाले प्रतिष्ठित अजलन शाह कप में पाकिस्तान को आमंत्रित नहीं किया है।
पाकिस्तान हॉकी महासंघ (PHF) पर मलेशियाई हॉकी महासंघ का कर्ज बकाया है, जिसके चलते इस बार टूर्नामेंट में उसकी भागीदारी पर सवाल खड़े हो गए हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम पिछले साल इस टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंची थी, हालांकि उसे खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बावजूद इस बार उसे आमंत्रण नहीं भेजा गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, PHF के एक पूर्व अधिकारी के कुछ गलत निर्णयों के कारण महासंघ आर्थिक संकट में फंस गया। इसके चलते MHF को वित्तीय नुकसान झेलना पड़ा। अब तक बकाया राशि का भुगतान नहीं किए जाने की वजह से मलेशियाई आयोजकों ने पाकिस्तान को टूर्नामेंट में शामिल न करने का फैसला लिया है।
सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान हॉकी महासंघ के अधिकारी अब इस मामले को सुलझाने के प्रयास में जुटे हैं। उनकी कोशिश है कि MHF के साथ बातचीत कर समाधान निकाला जाए ताकि टीम को टूर्नामेंट में खेलने का अवसर मिल सके। अधिकारियों को उम्मीद है कि जल्द ही कोई रास्ता निकलेगा और इस सप्ताह के अंत तक आमंत्रण पत्र मिल सकता है।
यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान हॉकी को वित्तीय संकट के कारण शर्मिंदगी झेलनी पड़ी हो। बीते कुछ वर्षों में देश की हॉकी स्थिति लगातार खराब होती गई है। कभी ओलंपिक और विश्व कप जीतने वाली यह टीम अब संसाधनों और उचित प्रबंधन की कमी से जूझ रही है। अजलन शाह कप हॉकी के प्रतिष्ठित टूर्नामेंटों में से एक माना जाता है, जिसमें कई शीर्ष टीमें हिस्सा लेती हैं। ऐसे में पाकिस्तान की गैरमौजूदगी से उसके अंतरराष्ट्रीय हॉकी सफर पर भी असर पड़ सकता है।
Read Also: राजस्थान का संघर्ष, कोलकाता के सामने 152 रन की चुनौती – जुरेल चमके, 4 गेंदबाजों ने मचाया कहर!