Dwayne Rock WWE:ड्वेन रॉक को रिंग की दुनिया का शहंशाह माना जाता है. उन्होंने ने 15 साल बाद फाइटिंग की दुनिया में वापसी की है. रिंग में ड्वेन रॉक ने अपनी धमाकेदार वापसी से अपने चाहने वालों को चौंका दिया है. ड्वेन रॉक ने हाल में सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में वापसी का ऐलान किया था. फाइटिंग रिंग में उनकी वापसी बहुत ही शानदार तरीके से हुई. वापसी करने के बाद ड्वेन रॉक ने अपने प्रतिद्वंदी को लात घूंसों से मारते हुए चारों खाने चित कर दिया. उनका ये अंदाज देखकर उनके फैन्स खुशी से झूम उठे.
आपको बता दें कि ड्वेन रॉक ने 15 साल बाद फाइटिंग में वापसी करते हुए फॉक्स स्पोर्ट के स्मैक मुकाबले में शामिल हुए अपनी वापसी का ये वीडियो खुद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. ड्वेन रॉक 15 साल पहले WWE से रिटायर हो गए थे. रिटायर होने के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. रेसलिंग से उनकी यारी ने उनको फिर रिंग में वापसी करने पर मजबूर कर दिया. जिसमें उन्होंने एक बार फिर धमाकेदार एंट्री मारी. ड्वेन रॉक की सबसे दिलचस्प बात यह है कि वह टॉप सितारों की लिस्ट में भी शामिल हैं.
ड्वेन रॉक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें देखा जा सकता है कि वह अपने प्रतिद्वंदी को बेल्ट से पीट रहे हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा कि मैच का रेफरी भी ड्वेन की पिटाई देखकर डर से रिंग छोड़कर भाग गया.रॉक के इस भयानक रुप को देखकर उनको चाहने वाले बहुत खुश हो गए. ड्वेन रॉक रिंग में दो प्रतिद्वंदियों को एक साथ पीटते दिखाई दे रहे हैं.
वह अपने प्रतिद्वंदी को जब बेल्ट से पीट रहे हैं तो उनके बीच रेफरी आ जाता है जिससे ड्वेन रॉक की बेल्ट रेफरी को पड़ जाती है बेल्ट पड़ने के बाद रिंग छोड़कर भाग जाता है. ड्वेन रॉक ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसके कैप्शन में लिखा है कि नो वन सेफ, इनक्लूडिंग रेफरी. सोशल मिडिया पर इस विडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. अब तक इस वीडियो को 60 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
आपको बता दे कि शुक्रवार 4 अक्टूबर को स्मैकडाउन की 20वीं एनिवर्सरी रिंग पर सेलिब्रेट की जा रही है. इस एनिवर्सरी के मौके पर बहुत सारे मुकाबले आयोजित किए जा रहे हैं.रॉक के 1000वें मुकाबले में रिंग सुपरस्टार माने जाने वाले मिक फोले,कर्ट एंजेल, रिक फ्लेयर, हल्क होगन, और गोल्डबर्ग स्टिंग जैसे रेस्लर शामिल हैं. इस वक्त WWE के चैंपियन कोफी किंग्स्टन हैं. किंग्स्टन को अपने जीते हुए खिताब को बरकरार रखने के लिए कई रेस्लर के साथ भिड़ना होगा जिसमें ब्रॉक लेसनर जैसा योद्धा भी शामिल है.
एक मजदूर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया। इतना…
उत्तराखंड के हरिद्वार में एसएसपी के निर्देशन में सोशल मीडिया के कंटेंट पर नजर रखने…
अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में लगातार कई नई जानकारियां सामने आ रही हैं.मामले…
हिंदी सिनेमा में लगातार बदलते कंटेंट और नई कहानियों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने…
साल 2024 की अंतिम संकष्टी चतुर्थी, जिसे अखुरथ संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता…
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पल्लवी पटेल के धरने को लेकर घिरे दिख रहे हैं. झगड़ा…