क्रिकेट की ABCD भी ना जानने वाले WWE रेसलर ‘द रॉक’ महेंद्र सिंह धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट के हैं दीवाने

क्रिकेट की एबीसीडी भी नहीं जानने वाले जॉनसन को जब धोनी के शॉट की वीडियो दिखाई गई तो उन्होंने पल भर में हेलीकॉप्टर शॉट का नाम बता दिया, हालांकि इससे पहले जब उनसे क्रिकेट की टर्म के कुछ इशारे पूछे गए तो वह इसे बताने में नाकामयाब रहे

Advertisement
क्रिकेट की ABCD भी ना जानने वाले WWE  रेसलर ‘द रॉक’ महेंद्र सिंह धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट के हैं दीवाने

Aanchal Pandey

  • December 26, 2017 12:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हेलिकॉप्टर शॉट का कौन दीवाना नहीं है. उनका ये शॉट ना केवल क्रिकेट खेलने वालों देशों में मशहूर है बल्कि इस शॉट को उस देश के लोग भी जानते हैं जिनका क्रिकेट से कोई वास्ता नहीं है. इसका उदारहण और किसी ने नहीं बल्कि दुनिया के सबसे महंगे अभिनेता ड्वेन जॉनसन ने दिया है. ड्वेन जॉनसन और कोई नहीं बल्कि डबल्यूडबल्यूई के पूर्व रेसलर ‘द रॉक है.’  क्रिकेट की एबीसीडी भी नहीं जानने वाले जॉनसन को जब धोनी के शॉट की वीडियो दिखाई गई तो उन्होंने पल भर में शॉट का नाम बता दिया, हालांकि इससे पहले जब उनसे क्रिकेट की टर्म के कुछ इशारे पूछे गए तो वह इसे बताने में नाकामयाब रहे.

भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच के दौरान जॉनसन का ये वीडियो दिखाया गया. इस वीडियो में जॉनसन का कहना है कि, वह एक दिन क्रिकेट के मैदान पर उतरकर इस खेल पर अपना हाथ आजमाना चाहेंगे.

उन्होंने कहा कि, ‘मेरा मानना है कि इस खेल में हाथ आजमाना चाहिए. मैं बहुत आभारी हूं कि भारत में मेरे लाखों प्रशंसक हैं, जिन्होंने मुझे अलग-अलग भूमिका में देखा है. मैं आज एक ऐसे खेल के बारे में बात कर रहा हूं, जो भारतीय के बीच एक जुनून उत्पन्न करता है. आगे जॉनसन ने कहा कि, ‘रोमांच के तौर पर यह एक ऐसा खेल है, जिसमें मैं अपना हाथ आजमाना चाहूंगा.’

 जॉनसन अपनी आने वाली फिल्म ‘जुमानजी : वेलकम टू द जंगल’ के प्रमोशन में व्यस्त है. इस दौरान उन्होंने एक वीडियो में क्रिकेट के बारे में बात की. बता दे कि, ड्वेन जॉनसन ने रॉबर्ट डाउनी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए विश्व के सर्वाधिक मेहनताना लेने वाले अभिनेता बन गए हैं. पहलवान से अभिनेता बने जॉनसन पिछले साल इस सूची में 3.1 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ 11वें स्थान पर थे, लेकिन इस बार उन्होंने 2015 से दोगुना करीब 6.45 करोड़ डॉलर की कमाई की, जिसका अधिकांश श्रेय उनकी एक्शन और हास्य से भरपूर फिल्म ‘सेंट्रल इंटेलिजेंस’ को जाता है.

महेंद्र सिंह धोनी ने बेटी जीवा के साथ मनाया क्रिसमस, जीवा ने डैडी के लिए गाया गाना, देखें VIDEO

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का दूसरा रिसेप्शन आज, मुंबई के इस आलीशान होटल में होगी विरुष्का की पार्टी

https://youtu.be/GPKJePvYOYo

Tags

Advertisement