Advertisement

Duleep Trophy: ऋषभ पंत की धमाकेदार वापसी, रेड बॉल क्रिकेट में टी20 की तर्ज पर जड़ा अर्धशतक

नई दिल्ली: इन दिनों दिलीप ट्रॉफी खेली जा रही है और भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टी -20 अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ डाला. आपको बता दें इस टूर्नामेंट में पंत टीम बी  के लिए खेल रहे है. मुकाबले के पहली पारी में ऋषभ जल्द आउट हो गये थे […]

Advertisement
Duleep Trophy: ऋषभ पंत की धमाकेदार वापसी, रेड बॉल क्रिकेट में टी20 की तर्ज पर जड़ा अर्धशतक
  • September 8, 2024 9:54 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: इन दिनों दिलीप ट्रॉफी खेली जा रही है और भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टी -20 अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ डाला. आपको बता दें इस टूर्नामेंट में पंत टीम बी  के लिए खेल रहे है. मुकाबले के पहली पारी में ऋषभ जल्द आउट हो गये थे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए काफी तेजी से रन बनाए जिसके लिए वे जग जाहिर हैं.

पहली पारी में पंत 10 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि दूसरे पारी में ऋषभ ने 47 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 61 रन बना लिए. इस दौरान पंत ने अपना अर्धशतक महज 34 गेंदों में ठोक डाला. अक्सर टी-20 क्रिकेट में लोग ऐसी तेज तर्रार पारी खेलते है लेकिन पंत अपना नेचुरल गेम खेलते हुए दिलीप ट्रॉफी जो कि टेस्ट फॉर्मेट में खेला जाता है उसमें भी अपने अंदाज में खेल रहे हैं.

पंत का ये अंदाज टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत

आपको बता दें पंत को हमेशा से ही टेस्ट हो या कोई भी प्रारूप हो क्रिकेट का उनके ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. उन्होंने कई मौकों पर ये कर दिखाया है. अब दिलीप ट्रॉफी में भी पंत का वही अंदाज देखने को मिला 19 सितंबर से शुरू होने वाले बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले पंत का इस अंदाज में खेलना टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत है.

जब बात पंत की हो ही रही है तो गाबा टेस्ट क्रिकेट में खेली गई पंत ने मैच विनिंग पारी खेलकर टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का खिताब दिलाया था. पंत ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. तब वे एक कार एक्सीडेंट में बुरी तरह से घायल हो गए थे. हालांकि वो वाइट बाल क्रिकेट में वापसी पहले ही कर चुके है जबकि टेस्ट क्रिकेट में उनकी वापसी अभी भी बाकी है.

ऐसा रहा पंत का टेस्ट करियर

भारतीय टीम के लिए 2018 में टेस्ट डेब्यू करने वाले ऋषभ पंत ने अब तक अपने करियर में 33 टेस्ट मैच खेल लिए हैं. इन मैचों की 56 पारियों में उन्होंने 43.67 की औसत से 2271 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 11 अर्धशतक निकल चुके हैं जिसमें उनका हाई स्कोर 159* रनों का रहा है.

ये भी पढ़ेः-एलन मस्क का ‘X’ नहीं कर रहा काम, हजारों यूजर्स परेशान

गणेश चतुर्थी पर बांग्लादेशी क्रिकेटर ने की पूजा, सामने आया फैंस का चौंकाने वाला रिएक्शन

Advertisement