नई दिल्ली :- भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे टेस्ट मैच के दुसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने गजब का खेल दिखाते हुए, बांग्लादेश को ढेर कर दिया। इसी के साथ अपनी पकड़ को भी मजबूत कर लिया है। फिलहाल क्रीज पर शुभमन 33 और ऋषभ पंत 12 रन बनाकर खेल रहे है।
दिन के शुरूआत में भारत 6 विकेट गंवाकर 339 रन पर था। इसी के साथ खेल को आगे बढ़ाते हुए, बांग्लादेश गेंदबाजों ने घातक दिख रहे रविन्द्र जडेजा और आर.अश्विन को पवेलियन भेजा और भारतीय टीम को 376 रन पर ऑल आउट कर दिया। आपको बता दें कि बांग्लादेश की टीम जब बैंटिग करने आए तब भारतीय तेज गेंदबाजों द्वारा नई गेंद से मेहमान टीम का ऐसा स्वागत किया कि उनके बल्लेबाजों के पास कोई जवाब ही नहीं था । जसप्रीत बुमराह ने पहली ओवर के आखिरी गेंद पर ओपनर बल्लेबाज शादमान इस्लाम को क्लीन बोल्ड कर दिया । इसके बाद अकाश दीप ने एक ही ओवर में लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर बांग्लादेश की टीम को बैकफुट पर डाल दिया । इसके बाद मो. सिराज कहां पीछे रहने वाले थे। सिराज 11वें ओवर की पहली ही गेंद पर बांग्लादेश के कप्तान शांतों को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाजों को भी भारतीय गेंदबाजों ने धूल चटा दिया । बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को 149 रन पर ही समेट कर भारत ने 227 रन की बड़ी बढ़त ले लिया ।
जसप्रीत बुमराह हर मैच में अपना 100 प्रतिशत देते आये है , बात हो वन-डे, टेस्ट या फिर टी-20 का बुमराह हमेशा से ही टीम में अहम भुमिका निभाकर टीम में जीत का योगदान देते रहे है। बुमराह ने हसन महमूद का विकेट लेकर उनको अपना 400वां अंतराष्ट्रीय शिकार बनाया । इसी के साथ बुमराह छठे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए जिन्होने 400 या उससे ज्यादा अंतराष्ट्रीय विकेट लिया है। बुमराह ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में सर्वाधिक 4 विकेट झटके, बाकी अकाश दीप, जडेजा और सिराज के हाथ 2-2 विकेट लगे। इसके बाद भारतीय टीम बैंटिग करने आई उनकी शुरूआत अच्छी नहीं रही और शुरूआत में ही टीम के कप्तान रोहित के रूप में पहला झटका लगा. कप्तान रोहित सिर्फ 5 रन बनाके आउट हो गए। इसके बाद ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल 10 और विराट कोहली 17 रन बनाकर आउट हो गए । दिन के अतं तक भारत का स्कोर 3 विकेट खोकर 81 रन है , फिलहाल क्रीज पर शुभमन 33 और ऋषभ पंत 12 रन बनाकर खेल रहे है।
यह भी पढ़ें :-
Duleep Trophy: भारत-बांग्लादेश पर सबकी नजरे, इस बीच संजू सैमसन ने ला दिया तूफान
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…