दुबई. विश्व की पूर्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी दुबई टेनिस चैम्पियनशिप से बाहर हो गई हैं. कैरोलिन वोज्नियाकी को अपने पहले राउंड के मैच से पहले वाइरल फीवर के चलते हटना पड़ा. सोमवार को उनका मुकाबला स्विजरलैंड की स्टेफनी वोएगेले से होना था लेकिन स्वास्थ्य कारणों के चलते वह ये मुकाबला नहीं खेल पाईं.
कैरोलिन वोज्नियाकी ने साल 2011 में दुबई टेनिस चैम्पियनशिप का खिताब जीता था. कैरोलिन वोज्नियाकी ने पिछले सप्ताह चोट के कारण कतर ओपन से अपना नाम वापस ले लिया था. कैरोलिन वोज्नियाकी को क्रिसमस के आसपास चोट लगी थी जिसके चलते वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं. ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे राउंड में मारिया शारापोवा ने कैरोलिन वोज्नियाकी को 6-4, 4-6, 6-3 से हराया था.
कैरोलिन वोज्नियाकी ने कहा कि मैंने पिछले दो सप्ताहों से टेनिस खेलने के लिए तैयार थी और मैं दोहा और दुबई में अक्सर अच्छी टेनिस खेलती हूं, उन्होंने आगे कहा कि यदि मैं टेनिस में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकती तो मुझे वहां भाग लेने से कुछ हासिल नहीं होगा. मैं जीतना चाहती हूं. कैरोलीन वोज्जिनयाकी की जगह स्लोवेनिया की क्वालीफायर पॉलोना हरकॉग को शामिल किया गया जिन्हें हार का सामना करना पड़ा.
विश्व की नंबर 1 खिलाड़ी रहीं 28 वर्षीया कैरोलिन वेज्नियाकी ने अपने टेनिस करियर में कई खिताब जीते हैं. साल 2018 में वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतने में सफल रहीं. इसके अलावा वह साल 2009 और 2014 में अमेरिका ओपन टेनिस के फाइनल में भी पहुंचीं. उन्होंने अपने टेनिस करियर में 30 डब्ल्यूटीए और 4 आईटीएफ खिताब जीते हैं. साल 2010 और 2011 में वह दुनिया की नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी रहीं.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…