नई दिल्ली. ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु सीधे गेम में जीत दर्ज कर दुबई में खेले जा रहे वर्ल्ड सुपर सीरीज फाइनल्स के अगले दौर में पहुंच गईं, जबकि किदांबी श्रीकांत लगातार दूसरी हार के बाद बाहर हो गए. उन्हें गुरुवार को चीनी ताइपे के चाउ तिएन चेन ने हराया. श्रीकांत को ग्रुप बी में अभी भी एक मैच खेलना है, लेकिन अगले दौर में पहुंचने की संभावनाएं नहीं बची हैं. वहीं ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु सीधे गेम में जीत दर्ज करके अगले दौर में पहुंच गईं. दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने सिर्फ 36 मिनट में जापान की सायाका सातो को 21-13, 21-12 से मात दी. यह 10 लाख डॉलर ईनामी राशि के टूर्नामेंट में उनकी लगातार दूसरी जीत है.
इससे पहले उन्होंने चीन की हि बिंगजियाओ को हराया था. अब जापान की अकाने यामागुची से उन्हे अगला मुकाबला खेलना है. श्रीकांत को शुरुआती मुकाबले में बुधवार को दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और गत चैंपियन विक्टर एक्सेलसन ने हराया था. वह गुरुवार को चेन से 18- 21, 18-21 से हार गए.
दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी चेन को यह मुकाबला जीतने में 43 मिनट लगे. श्रीकांत अपना चिर परिचित खेल नहीं दिखा सके और शुरू ही से पिछड़ गए. दूसरे गेम में बेहतर प्रदर्शन के बावजूद वह लय बरकरार नहीं रख सके. श्रीकांत अगले मैच में ऑल इंग्लैंड उपविजेता चीन के शि युकी से खेलेंगे. युकी ने पहले मैच में चोउ को हराया था और गुरुवार को एक्सेलसन को मात दी. श्रीकांत अगर उन्हें हरा भी देते हैं तो अगले दौर में नहीं पहुंच सकेंगे.
एक्सेलसन और चोउ में से विजयी रहने वाला ही अगले दौर में पहुंचेगा, जबकि युकी इसमें जगह बना चुके हैं.
दुबई बैडमिंटन सुपर सीरीज में पीवी सिंधु का जीत से आगाज, किदांबी श्रीकांत हारे
एतिहासिक पारी खेलने के बाद रोहित ने पत्नी रितिका के साथ किया पोस्ट, ‘देखो अब हंस रही है’
छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने कहा साबरमती रिपोर्ट फिल्म फिल्म इसलिए भी लोगों को देखनी…
भारतीय कृषि मंत्रालय का अनुमान है कि इस बार भारत 58.99 मिलियन टन आलू का…
अरविंद केजरीवाल के घर में लगे गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट और वॉश बेसिन की तस्वीरें…
कंगना रनौत ने आर्यन खान के डायरेक्शन डेब्यू पर उनकी तारीफ़ की है। कंगना ने…
पाकिस्तान के उत्तरी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित पाकिस्तानी सेना की चौकी में आतंकियों ने…
रिटायर कृषि वैज्ञानिक ने शादी का इको फ्रेंडली कार्ड बनवाया है. कार्ड कुछ इस तरह…