• होम
  • खेल
  • टीम इंडिया के तेज गेंदबाज बने DSP, दिवाली से पहले तेलंगाना सरकार ने दिया खास तोहफा

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज बने DSP, दिवाली से पहले तेलंगाना सरकार ने दिया खास तोहफा

नई दिल्ली: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अब DSP बन गए हैं. दिवाली से पहले तेलंगाना सरकार ने सिराज को बड़ा तोहफा दिया है.

Mohammed Siraj
inkhbar News
  • October 11, 2024 10:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अब DSP बन गए हैं. दिवाली से पहले तेलंगाना सरकार ने सिराज को बड़ा तोहफा दिया है. तेलंगाना पुलिस महानिदेशक को रिपोर्ट करने के बाद मोहम्मद सिराज ने पुलिस उपाधीक्षक के रूप में शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर अपना पदभार संभाल लिया है. आपको बता दें कि इस साल जुलाई में तेलंगाना सरकार ने सराहना करते हुए सिराज को गुप-1 नौकरी देने का ऐलान किया था.

बता दें कि सिराज टी20 विश्व कप 2024 चैंपियन टीम का हिस्सा थे, भारत ने रोहित की कप्तानी में इस साल जून में टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की थी. इसमें सिराज ने अहम भूमिका निभाई थी, वो विश्व चैंपियन टीम में राज्य के इकलौता क्रिकेटर थे. इंटरनेशनल डेब्यू के बाद से मोहम्मद सिराज लगातार छाप छोड़ रहे हैं. उन्होंने पिछले साल एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ घातक गेंदबाजी की थी. तेज गेंदबाज सिराज ने श्रीलंका के 6 विकेट लेकर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी थी.

टी20 में सिराज को दिया गया है आराम

हाल में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलते हुए सिराज नजर आए थे, उन्होंने दो मैचों में चार विकेट अपने नाम किए थे. भारत ने दो मैचों की सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से हराया था. इस समय भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है जिसमें सिराज को आराम दिया गया है.

ये भी पढ़ेः-नवरात्रि के आठवें दिन इस सरल तरीके से करें मां महागौरी की विधि विधान से पूजा, जानिए महत्व और कथा