Inkhabar logo
Google News
ओलंपिक के दौरान 75% खिलाड़ियों के बीच शारीरिक सम्बद्ध होने का दवा

ओलंपिक के दौरान 75% खिलाड़ियों के बीच शारीरिक सम्बद्ध होने का दवा

नई दिल्ली: पेरिस में शुरू हो रहे ओलंपिक खेलों के दौरान सेंट डेनिस में बनाए गए ओलंपिक विलेज की चर्चा जोरों-शोरों पर है। 206 देशों के 14,000 से अधिक खिलाड़ी इस उत्सव में भाग लेंगे,वहीं पर्दे के पीछे की गतिविधियों को लेकर कई किस्से सामने आ रहे हैं। बता दें, ओलंपिक को एथलीट एक ‘रॉकफेस्ट’ के रूप में देखते हैं. जहां खिलाड़ियों ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

2 लाख कंडोम की व्यवस्था

ब्रिटेन के पूर्व टेबल टेनिस स्टार मैथ्यू सैयद ने बार्सिलोना 1992 के अपने अनुभव को साझा करते हुए ओलंपिक विलेज को ‘सेक्स फेस्ट’ बताया है। वहीं, अमेरिकी तैराक रयान लोचटे का दावा है कि 75 प्रतिशत ओलंपियन इस आयोजन के दौरान सेक्स करते हैं। ओलंपिक विलेज को दुनिया सबसे शानदार शहर कहा जा सकता है।वहीं पेरिस ओलंपिक के लिए आयोजकों ने 2 लाख कंडोम की व्यवस्था की है. इसका मतलब ओलंपिक में भाग लेने वाली हर एक खिलाडी को 20 कंडोम दिए जाएंगे।इतना ही नहीं साल 2016 रियो ओलंपिक में साढ़े चार लाख कंडोम बांटे गए थे।

पिछले ओलंपिक खेलों में ‘एंटी सेक्स बेड्स’ की खबरें भी सामने आई थीं। आयरिश जिमनास्ट राइस मैक्लेनाघन और जीबी के स्विमर्स टॉम डेली ने इन बिस्तरों की जांच की थी। कोविड-19 के दौरान टोक्यो ओलंपिक में सभी एथलीटों को एक-दूसरे से दूर रहने की सलाह दी गई थी।

खिलाड़ी खेल पर ध्यान दे

ऑस्ट्रेलियाई तैराक ब्रोंटे कैंपबेल के अनुसार, खिलाड़ियों को खेल पर ध्यान देना चाहिए और बाहर होने के बाद ही दूसरी चीज़ों के बारे में उन्हें सोचना चाहिए। बता दें, इस बार 10 हजार से भी ज्यादा एथलीट की उम्र 20 के आस-पास है. इस दौरान ओलंपिक विलेज में बहुत सारे नियम हैं, जैसे किसी बाहर के व्यक्ति को अंदर न आने देना, शराब नहीं पीना, रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक इधर उधर ना घूमना इसके साथ ही लड़कियों बेडरूम में आना मना है.

यह भी पढ़ें:Olympic 2024:पेरिस में मनाई गई ओलंपिक की रंगीन शाम, बारिश की बूंदों के बीच लहराता दिखा तिरंगा, तस्वीरों में देखिए झलक

Tags

2 lakh condomsinkhabarolympic 2024Olympic VillageOlympics AthleteParisrules and regulationsइनखबरएंटी सेक्स बेड्सओलंपिक खिलाड़ीटेनिस स्टार मैथ्यू सैयद
विज्ञापन