नई दिल्ली: पेरिस में शुरू हो रहे ओलंपिक खेलों के दौरान सेंट डेनिस में बनाए गए ओलंपिक विलेज की चर्चा जोरों-शोरों पर है। 206 देशों के 14,000 से अधिक खिलाड़ी इस उत्सव में भाग लेंगे,वहीं पर्दे के पीछे की गतिविधियों को लेकर कई किस्से सामने आ रहे हैं। बता दें, ओलंपिक को एथलीट एक ‘रॉकफेस्ट’ के रूप में देखते हैं. जहां खिलाड़ियों ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
ब्रिटेन के पूर्व टेबल टेनिस स्टार मैथ्यू सैयद ने बार्सिलोना 1992 के अपने अनुभव को साझा करते हुए ओलंपिक विलेज को ‘सेक्स फेस्ट’ बताया है। वहीं, अमेरिकी तैराक रयान लोचटे का दावा है कि 75 प्रतिशत ओलंपियन इस आयोजन के दौरान सेक्स करते हैं। ओलंपिक विलेज को दुनिया सबसे शानदार शहर कहा जा सकता है।वहीं पेरिस ओलंपिक के लिए आयोजकों ने 2 लाख कंडोम की व्यवस्था की है. इसका मतलब ओलंपिक में भाग लेने वाली हर एक खिलाडी को 20 कंडोम दिए जाएंगे।इतना ही नहीं साल 2016 रियो ओलंपिक में साढ़े चार लाख कंडोम बांटे गए थे।
पिछले ओलंपिक खेलों में ‘एंटी सेक्स बेड्स’ की खबरें भी सामने आई थीं। आयरिश जिमनास्ट राइस मैक्लेनाघन और जीबी के स्विमर्स टॉम डेली ने इन बिस्तरों की जांच की थी। कोविड-19 के दौरान टोक्यो ओलंपिक में सभी एथलीटों को एक-दूसरे से दूर रहने की सलाह दी गई थी।
ऑस्ट्रेलियाई तैराक ब्रोंटे कैंपबेल के अनुसार, खिलाड़ियों को खेल पर ध्यान देना चाहिए और बाहर होने के बाद ही दूसरी चीज़ों के बारे में उन्हें सोचना चाहिए। बता दें, इस बार 10 हजार से भी ज्यादा एथलीट की उम्र 20 के आस-पास है. इस दौरान ओलंपिक विलेज में बहुत सारे नियम हैं, जैसे किसी बाहर के व्यक्ति को अंदर न आने देना, शराब नहीं पीना, रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक इधर उधर ना घूमना इसके साथ ही लड़कियों बेडरूम में आना मना है.
नई दिल्ली: पर्थ में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच का आज यानि 23 नवंबर को दूसरा दिन…
आज 15 राज्यों की 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों के नतीजे आ रहे हैं।…
हाराष्ट्र में 288 सीटें हैं, जिसमें बहुमत के लिए 145 सीटों की जरूरत है। वहीं…
देश के दो राज्यों महाराष्ट्र और झारखंड में हुए विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की…
झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान हुआ। पहले चरण में 13…
झारखंड और महाराष्ट्र विधासभा चुनाव में वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू हो जाएगी।