Team India T20 Captain: श्रीलंका दौरे पर हार्दिक पंड्या को कप्तान नहीं बनाए जाने पर एक बड़ा खुलासा हुआ है. आपको बता दें कि गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनते ही टीम के अंदर उथल-पुथल तेज हो गई है. श्रीलंका दौरे के लिए सूर्यकुमार यादव को T20 टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि शुभमन गिल को दोनों फॉर्मेट में उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है. टीम का खुलासा होने के बाद सबसे ज्यादा चर्चा हार्दिक पंड्या को लेकर है, जिनका कप्तान न बनाया जाना काफी चौंकाने वाली बात थी. T20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पंड्या को उपकप्तान बनाया गया था. पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने बल्लेबाजी में 144 रन और गेंदबाजी में 11 विकेट भी लिए. अगर हार्दिक ने कुछ गलत नहीं किया था तो ऐसी कौन सी वजह थी जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी गंवानी पड़ी?
BCCI के एक सूत्र ने मीडिया को बताया है कि गौतम गंभीर ने सीधे तौर पर कप्तानी के लिए सूर्यकुमार यादव का नाम सामने नहीं रखा है. लेकिन गंभीर ने साफ कर दिया था कि उन्हें ऐसे कप्तान की जरूरत है जो काम के बोझ के कारण भारतीय टीम की सफलता में बाधा न बने. अजीत अगरकर ने भी नए हेड कोच के विज़न को ठीक से समझा.
हार्दिक पंड्या 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज में खेलेंगे. लेकिन निजी कारणों से उन्होंने वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया. हालांकि इस ब्रेक के बाद उनके दोबारा चोटिल होने की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन नताशा स्टैनकोविक से तलाक की पुष्टि के बाद यह साफ हो गया है कि हार्दिक वापसी से पहले मानसिक रूप से पूरी तरह फिट होना चाहते हैं।
Also read…
बिग बॉस 18 कब शुरू होगा? क्या सलमान खान करेंगे रियलिटी शो होस्ट? जानें पूरा डिटेल
जिन्ना और उनकी पत्नी रति की प्रेम कहानी और उनके वैवाहिक जीवन से जुड़े किस्सों…
दरअसल मुस्लिम बहुल इस इलाके में भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह 6 हजार से ज्यादा वोटों…
मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। इस राशि…
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया टीम ने 67…
प्रयागराज की फूलपुर सीट पर सपा उम्मीदवार मुस्तफा सिद्दीकी आगे चल रहे हैं। पहले बीजेपी…
महाराष्ट्र में उद्धव गुट और शरद पवार गुट ने एक बड़ा फैसला लिया है। दोनों…