Advertisement
  • होम
  • खेल
  • “श्रीलंका दौरे पर हार्दिक को न बनाएं कप्तान” बड़ा खुलासा, हेड कोच गंभीर की सियासत?

“श्रीलंका दौरे पर हार्दिक को न बनाएं कप्तान” बड़ा खुलासा, हेड कोच गंभीर की सियासत?

"श्रीलंका दौरे पर हार्दिक को न बनाएं कप्तान" बड़ा खुलासा, हेड कोच गंभीर की सियासत? "Don't make Hardik the captain on Sri Lanka tour" Big revelation, head coach Gambhir's politics?

Advertisement
“श्रीलंका दौरे पर हार्दिक को न बनाएं कप्तान” बड़ा खुलासा, हेड कोच गंभीर की सियासत?
  • July 20, 2024 10:44 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Team India T20 Captain: श्रीलंका दौरे पर हार्दिक पंड्या को कप्तान नहीं बनाए जाने पर एक बड़ा खुलासा हुआ है. आपको बता दें कि गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनते ही टीम के अंदर उथल-पुथल तेज हो गई है. श्रीलंका दौरे के लिए सूर्यकुमार यादव को T20 टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि शुभमन गिल को दोनों फॉर्मेट में उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है. टीम का खुलासा होने के बाद सबसे ज्यादा चर्चा हार्दिक पंड्या को लेकर है, जिनका कप्तान न बनाया जाना काफी चौंकाने वाली बात थी. T20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पंड्या को उपकप्तान बनाया गया था. पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने बल्लेबाजी में 144 रन और गेंदबाजी में 11 विकेट भी लिए. अगर हार्दिक ने कुछ गलत नहीं किया था तो ऐसी कौन सी वजह थी जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी गंवानी पड़ी?

हार्दिक के कप्तान न बनने का किसका हाथ?

BCCI के एक सूत्र ने मीडिया को बताया है कि गौतम गंभीर ने सीधे तौर पर कप्तानी के लिए सूर्यकुमार यादव का नाम सामने नहीं रखा है. लेकिन गंभीर ने साफ कर दिया था कि उन्हें ऐसे कप्तान की जरूरत है जो काम के बोझ के कारण भारतीय टीम की सफलता में बाधा न बने. अजीत अगरकर ने भी नए हेड कोच के विज़न को ठीक से समझा.

हार्दिक वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे

हार्दिक पंड्या 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज में खेलेंगे. लेकिन निजी कारणों से उन्होंने वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया. हालांकि इस ब्रेक के बाद उनके दोबारा चोटिल होने की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन नताशा स्टैनकोविक से तलाक की पुष्टि के बाद यह साफ हो गया है कि हार्दिक वापसी से पहले मानसिक रूप से पूरी तरह फिट होना चाहते हैं।

Also read…

बिग बॉस 18 कब शुरू होगा? क्या सलमान खान करेंगे रियलिटी शो होस्ट? जानें पूरा डिटेल

Advertisement