• होम
  • खेल
  • Virat Kohli Foreign Batsman Fan Leave India Comments Trolling: विदेशी बल्लेबाजों के भारतीय फैंस को विराट कोहली ने दी देश छोड़ने की सलाह, सोशल मीडिया पर ट्रोल

Virat Kohli Foreign Batsman Fan Leave India Comments Trolling: विदेशी बल्लेबाजों के भारतीय फैंस को विराट कोहली ने दी देश छोड़ने की सलाह, सोशल मीडिया पर ट्रोल

Virat Kohli Foreign Batsman Fan Leave India Comments Trolling: टीम इंडिया के स्टार कप्तान विराट कोहली फैन ने उन भारतीय क्रिकेट फैंस को देश छोड़ने की सलाह देकर बवाल खड़ा कर दिया है जो विदेशी बैट्समैन को बसंद करते हैं. विदेशी बल्लेबाजों के मुरीद भारत के लोगों को देश छोड़ने की सलाह देकर विराट ने सोशल मीडिया पर बखेड़ा खड़ा कर दिया है. सोशल मीडिया पर ट्रोल उनकी तीखी आलोचना कर रहे हैं तो विराट के फैंस उनका बचाव भी कर रहे हैं.

भारतीय टीम के स्टार कप्तान और रन मशीन विराट कोहली सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं (फोटो साभार Twitter/Screengrab)
  • November 7, 2018 4:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार कप्तान और रन मशीन विराट कोहली ने भारत के उन क्रिकेट फैंस को देश छोड़ने की सलाह दी है जो भारत के बदले विदेश के बल्लेबाजों को पसंद करते हैं. फॉरेन बैट्समैन के भारतीय फैंस को विराट कोहली द्वारा देश छोड़ने की सलाह से सोशल मीडिया पर दिवाली की शाम आग लग गई है और लोग कोहली को कोस रहे हैं. कोहली के फैंस हालांकि विराट का बचाव कर रहे हैं लेकिन विराट कोहली के इस बयान से एक नया विवाद शुरू हुआ है जो तुरंत शांत नहीं होगा.

सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे विराट कोहली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो एक फैन को देश छोड़ने की सलाह देते दिख रहे हैं. वीडियो में विराट कोहली मोबाइल में देखकर मैसेज पढ़ते दिख रहे हैं. उन्हें एक फैन ने लिखा- वह एक ओवरेटेड बल्लेबाज हैं. उनकी बैटिंग में कुछ भी खास नहीं लगता है. इसके आगे फैन ने लिखा कि मुझे इन भारतीयों बल्लेबाजों की तुलना में अंग्रेज और ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन को खेलता देखना अधिक पसंद है. इस पर विराट कहते हैं- मुझे नहीं लगता है कि आपको भारत में रहना चाहिए. जाओ कहीं और रहो. आप हमारे देश में क्यों रहते हैं और दूसरे देशों से प्यार करते हैं?

https://twitter.com/Hramblings/status/1059718366288637953

विराट ने आगे कहा कि आप मुझे पसंद मत करिए… कोई बात नहीं. मुझे नहीं लगता कि आपको हमारे देश में रहना चाहिए और दूसरों की तरह सोचना चाहिए. आप अपनी प्राथमिकताओं को तय करें. बता दें कि विराट कोहली को भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी टी-20 सीरीज में आराम दिया गया है, उनकी जगह रोहित शर्मा टीम की कमान संभाल रहे हैं. हाल ही में विराट कोहली ने अपना 30वां बर्थडे अपनी वाइफ और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ मनाया.

https://twitter.com/iBM1105/status/1059719371306737664

https://twitter.com/Kens103/status/1059862124225269760

Rohit Sharma Leading RunScorer for India in T20I: विराट कोहली को पछाड़ टी 20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बने रोहित शर्मा

Virat Kohli Anushka Sharma Birthday Photo: अनुष्का शर्मा ने शेयर की विराट कोहली के जन्मदिन की फोटो

Tags