Advertisement

हार्दिक पंड्या से गंभीर को है दिक्कत? सूर्य कुमार को बनाएंगे कप्तान

नई दिल्ली। श्रीलंका दौरे के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान किया जायेगा। भारतीय सेलेक्शन कमेटी इसके लिए टी20 और वनडे टीम का ऐलान करने वाली है। हालांकि सेलेक्शन कमेटी के पास सबसे बड़ा मुद्दा ये है कि टी20 का कप्तान किसे बनाया जायेगा। टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद ऐसा माना जा रहा […]

Advertisement
हार्दिक पंड्या से गंभीर को है दिक्कत? सूर्य कुमार को बनाएंगे कप्तान
  • July 17, 2024 3:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली। श्रीलंका दौरे के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान किया जायेगा। भारतीय सेलेक्शन कमेटी इसके लिए टी20 और वनडे टीम का ऐलान करने वाली है। हालांकि सेलेक्शन कमेटी के पास सबसे बड़ा मुद्दा ये है कि टी20 का कप्तान किसे बनाया जायेगा। टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि उपकप्तान हार्दिक पंड्या रोहित शर्मा की जगह पर कप्तान बनाये जायेंगे लेकिन अब खबर आ रही है कि गौतम गंभीर सूर्य कुमार यादव को कप्तान बनाना चाहते हैं। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर हार्दिक पंड्या से हेड कोच गौतम गंभीर को क्या दिक्कत है?

ये है वजह

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एक बीसीसीआई अधिकारी का कहना है कि रोहित शर्मा के बाद हार्दिक ही कप्तान बनने वाले थे लेकिन सेलेक्शन कमेटी और गौतम गंभीर का झुकाव सूर्यकुमार यादव की तरफ ज्यादा है। कहा जा रहा है कि हार्दिक पंड्या हर सीरीज में उपलब्ध नहीं रहते, इस वजह से गंभीर चाहते हैं कि सूर्य कुमार यादव कप्तान बने। गौतम गंभीर किसी ऐसे प्लेयर को कप्तान बनाना चाहते हैं जो हर सीरीज खेलें ताकि 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक वह कप्तान बना रहे।

सूर्य पर मेहरबान गंभीर

हार्दिक के कप्तान बनने में उनकी फिटनेस बड़ी वजह है। पिछले 5 सालों के रिकॉर्ड में बेहद कम ऐसे सीरीज हुए है, जिसमें हार्दिक ने दो मैच लगातार खेले हो। इसके अलावा एक और चीज जो सूर्य कुमार यादव की ओर जाती है कि गंभीर ने 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान रहते हुए सूर्य कुमार यादव के साथ काम किया है। उस समय सूर्य कुमार यादव को उपकप्तान बनाया गया था। कहा जा रहा कि इस मुद्दे पर हार्दिक पंड्या से बात कर ली गई है।

 

पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर की घर में घुसकर परिवार के सामने ही हमलावर ने कर दी हत्या

Advertisement