नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय वनडे टीम की जिम्मेदारी कप्तान शिखर धवन और श्रृंखला के लिए बनाए गए कोच वीवीएस लक्ष्मण के कंधों पर है। सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद दोनों अलग-अलग नई नीति बना कर दूसरे वनडे मुकाबले में उतरना चाहेंगे। भारत के लिए ये करो या मरो का मुकाबला […]
नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय वनडे टीम की जिम्मेदारी कप्तान शिखर धवन और श्रृंखला के लिए बनाए गए कोच वीवीएस लक्ष्मण के कंधों पर है। सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद दोनों अलग-अलग नई नीति बना कर दूसरे वनडे मुकाबले में उतरना चाहेंगे। भारत के लिए ये करो या मरो का मुकाबला होगा, ये मैच हारने से टीम इंडिया ये सीरीज गंवा देगी।
रांची के क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए अब तक कुल 5 मुकाबलों में से भारत को 2 में जीत और इतने ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि एक मुकाबले का कोई रिजल्ट नहीं निकला। टीम इंडिया ने यहां पर इंग्लैंड के खिलाफ साल 2013 में अपना वनडे मुकाबला खेला था, जिसमें 7 विकेट से जीत हासिल हुई थी, जबकि इसके अगले मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाया। इस मैदान पर भारत का तीसरा मुकाबला साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ खेला गया, जिसमें 3 विकेट से जीत मिली थी।
मौसम विभाग के अनुसार रांची में दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। वहीं रात में ये तापमान घट कर 21 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है। यहां पर मैच के दौरान बारिश होने की 80 फीसदी संभावना है, वहीं देर रात इसकी संभावना घट कर 20 फीसदी तक हो जाएगी। मुकाबले के दौरान हवा का बहाव 30 किमी प्रति घंटे का रहेगा। वहीं आर्द्रता 78 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।
अगर बात रांची की पिच की करें तो यह बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होगी। शुरूआत में जरूर तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बड़ेगा पिच स्लो होती चली जाएगी। बता दें कि इस पिच पर भारत एक बार भी लक्ष्य को बचाने में कामयाब नहीं हुआ है। जबकि दो बार लक्ष्य को हासिल करके भारत ने मुकाबला जीता है।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर होगा, क्योंकि सीरीज के प्रसारण का अधिकार इन्हीं के पास है। वहीं इसके अलग-अलग चैनलों पर आप हिंदी और अंग्रेजी के अलावा अलग-अलग भाषाओं में कमेंट्री के साथ मैच देख सकते हैं। भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच का फ्री प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा। इस चैनल पर मैच को देखने के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेला जाएगा दूसरा वनडे मुकाबला, जानिए किसका पलड़ा भारी
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला रद्द! जानिए क्या है बड़ी वजह?