Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs SL: भारत और श्रीलंका सीरीज का ‘करो या मरो’ मुकाबला आज, बड़ा बदलाव करेंगे कप्तान हार्दिक

IND vs SL: भारत और श्रीलंका सीरीज का ‘करो या मरो’ मुकाबला आज, बड़ा बदलाव करेंगे कप्तान हार्दिक

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका की मेजबानी कर रही है। दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी-20 खेली जा रही है। जिसका शुरुआती दो मुकाबला हो चुका है और दोनों ही टीमें 1-1 से बराबरी पर चल रही हैं। ऐसे में तीसरा मुकाबला दोनों देशों के लिए करो या मरो का […]

Advertisement
IND vs SL: भारत और श्रीलंका सीरीज का ‘करो या मरो’ मुकाबला आज, बड़ा बदलाव करेंगे कप्तान हार्दिक
  • January 7, 2023 11:49 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका की मेजबानी कर रही है। दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी-20 खेली जा रही है। जिसका शुरुआती दो मुकाबला हो चुका है और दोनों ही टीमें 1-1 से बराबरी पर चल रही हैं। ऐसे में तीसरा मुकाबला दोनों देशों के लिए करो या मरो का मैच होगा, जिसको जीतकर टीमें सीरीज अपने नाम करना चाहेंगी। ऐसे में इस महत्वपूर्ण मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या कुछ बड़ा बदलाव करना चाहेंगे।

अर्शदीप सिंह होंगे बाहर!

बता दें कि दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत की गेंदबाजी यूनिट काफी खराब प्रदर्शन की थी। इस मैच से वापसी कर रहे अर्शदीप सिंह ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था और लगभग एक ओवर एक्स्ट्रा नो बॉल डाला था। ऐसे में तीसरे और निर्णायक मुकाबले से कप्तान हार्दिक पांड्या उनको टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

भारत के नाम रहा पहला टी20

तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 3 जुलाई को खेला गया। इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और भारत को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए स्कोर बोर्ड 162 रन लगा दिए। 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पूरे 20 ओवर में 160 रन ही बना सकी है, और रोमांचक मुकाबले का निर्णय 2 रनों से भारत के पक्ष में रहा।

श्रीलंका ने जीता दूसरा मैच

वहीं अगर सीरीज के दूसरे टी-20 मुकाबले की बात करें तो ये महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस पिच भारतीय कप्तान हार्दिक कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 206 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया। 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम पूरे 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 190 ही बना सकी और मुकाबले को 16 रनों से गंवाना पड़ा।

Advertisement