नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहले मुकाबले का निर्णय भारत के पक्ष में रहा है। इसका दूसरा मैच आज शाम 7.00 बजे खेला जाएगा, जिसके लिए टॉस का सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधे घंटे पहले यानी 6.30 बजे उछाला जाएगा। श्रीलंका के दृष्टि से ये मुकाबला बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। अगर श्रीलंका ये मैच हार जाती है तो उसे टीम को भी गंवाना पड़ेगा।
बता दें कि महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की पिच पर हमेशा से बल्लेबाजों का ही बोलबाला देखने को मिला है। यहां की पिच काली मिट्टी से बनी है, जिसकी वजह से गेंद को उछाल मिलता है। हालांकि नई गेंद बल्लेबाजों को थोड़ी परेशान जरुर कर सकती है लेकिन बाद में बल्लेबाज खुल के रन बना सकते हैं। इस पिच का औसत रन 171 है।
अगर बात पुणे शहर के मौसम की करें तो यहां पर मैच के वक्त आसमान साफ रहेगा। मुकाबला शुरु होने का समय शाम 7 बजे का है, जबकि के टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटे पहले यानी 6.30 बजे उछाला जाएगा। इस समय यहां का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और आर्द्रता 44 फीसदी तक रहेगी। मैच के समय बारिश होने की कोई भी संभावना नहीं है।
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला 5 जनवरी को खेला जाएगा। इस सीरीज की मीडिया राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है, वहीं इसको आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। जियो यूजर्स के लिए ये मुकाबला फ्री में जियो टीवी एप पर देख सकते हैं।
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी/वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह/हर्षल पटेल, शिवम मावी और उमरान मलिक।
दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो/कुशल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, धनंजय डिसिल्वा, चरिथ असलंका, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिता और दिलशान मदुशंका।
IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी20 मुकाबला आज, सीरीज जीतना चाहेगी टीम इंडिया
IND vs SRI: श्रीलंका के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 2 रन से जीता भारत, सीरीज में 1-0 की बढ़त
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…