नई दिल्ली। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आज मेजबान ऑस्ट्रेलिया और टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने की सबसे मजबूत दावेदार इंग्लैंड के बीच मुकाबला होने वाला है। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो मुकाबला साबित होने वाला है। इस महत्वपूर्ण मैच को गंवाने वाली टीम सेमीफाइनल के दौड़ से बाहर हो सकती है। हालांकि मैच शुरू होने से पहले ही बारिश का खतरा मंडरा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेली जा रही टी-20 वर्ल्ड कप 26वां मुकाबला ऑस्टेलिया औऱ इंग्लैंड के बीच खेला जाना है। दोनो ही टीमों के लिए ये मैच काफी महत्वपूर्ण है, दोनो टीमों के ऊपर सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। ये मैच भारतीय समयानुसार 1.30 बजे शुरू होने वाला था जो बारिश से प्रभावित होकर अभी रूका हुआ है।
बता दें कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ही आज अफगानिस्तान औऱ आयरलैंड के बीच मुकाबला होने वाला था जो बारिश के भेंट चढ़ गया। अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड मुकाबले को भारी बारिश के कारण रद्द करना पड़ा और अब ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मुकाबले के लिए टॉस में देरी हो रही है।
बता दें कि अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड मुकाबला रद्द होने के कारण दोनों टीमों को 1-1 अंक प्रदान किया गया, इसी के साथ आयरलैंड की अंकतालिका में कुल 3 अंक हो गए हैं और ये टीम इंग्लैंड से उपर हो गई है। एंट्रयू बालबिर्नी की कप्तानी वाली आयरलैंड टीम सुपर-12 के ग्रुप ए में दूसरे नंबर पर आ गई है। इस अंक तालिका के टॉप पर न्यूजीलैंड है, जिसके पास भी 3 अंक है और बेहतर रन रेट के कारण ग्रुप ए में टॉप पर बनी हुई है। बता दें कि इस ग्रुप में तीसरे नंबर पर श्रीलंका, चौथे पर इंग्लैंड, पांचवे पर अफगानिस्तान और छठे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया बनी हुई है। इन सभी के नाम 2-2 अंक है।
T20 WC: टी-20 वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर, छोटी टीमें जीत रही है मैच
Virat Kohli: विराट कोहली ने सिडनी में की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, तोड़ा सचिन का बड़ा रिकॉर्ड
यह जहाज कराची से दुबई होते हुए चटगांव पहुंचा। इस जहाज का संचालन दुबई की…
वायरल वीडियो आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया। पोस्ट का शीर्षक था,…
मुंबई। मशहूर फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 सोमवार देर शाम मुंबई में निधन हो…
कंगारू संघीय सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर मृत पाया गए और मृत शरीर के…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…