एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप में ज्ञानेश्वरी ने रजत पदक जीता, कोयल ने सिल्वर

नई दिल्लीः एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप में ज्ञानेश्वरी ने स्नेच (78 किलो) और क्लीन एंड जर्क श्रेणी (98 किलो) में अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। ज्ञानेश्वरी ने रजत पदक पर कब्जा किया। वहीं फिलिपीनस की रोसेजी ने स्वर्ण पदक जीता। युवा वर्ग में कोयल ने स्नेच में 69 किलो और क्लीन एंड जर्क में 86 किलो […]

Advertisement
एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप में ज्ञानेश्वरी ने रजत पदक जीता, कोयल ने सिल्वर

Sachin Kumar

  • July 31, 2023 6:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप में ज्ञानेश्वरी ने स्नेच (78 किलो) और क्लीन एंड जर्क श्रेणी (98 किलो) में अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। ज्ञानेश्वरी ने रजत पदक पर कब्जा किया। वहीं फिलिपीनस की रोसेजी ने स्वर्ण पदक जीता। युवा वर्ग में कोयल ने स्नेच में 69 किलो और क्लीन एंड जर्क में 86 किलो के साथ 155 किलो वजन उठाया। ज्ञानेश्वरी यादव और कोयल बार ने ग्रेटर नोएडा में एशियाई यूथ और जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में महिलाओं के 49 भारवर्ग में रजत पदक अपने नाम किए।

ज्ञानेश्वरी और कोयल का श्रेष्ठ प्रदर्शन

ज्ञानेश्वरी यादव और कोयल बार ने ग्रेटर नोएडा में एशियाई यूथ और जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में महिलाओं के 49 भारवर्ग में रजत पदक अपने नाम किए। इससे पहले उनके दो प्रयास स्नेच और क्लीन एंड जर्क में सफल नहीं हो पाए थे। भारत की ज्ञानेश्वरी ने जूनियर और कोयल ने यूथ श्रेणी में दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में तीसरे दिन ज्ञानेश्वरी ने 175 भार (78 +97) भार उठाया

Advertisement