नई दिल्ली: लगभग 2 साल के बाद खेल में वापसी कर रहीं भारत स्टार खिलाड़ी दीपा कर्माकार ने एफआईजी आर्टिस्टिक जिम्नैस्टिक वर्ल्ड चैलेंज कप में गोल्ड मेडल हासिल किया. दीपा कर्माकार ने रविवार को तुर्की के मर्सिन शहर में आयोजित इस टूर्नामेंट के वॉल्ट इवेंट में स्वर्ण पदक अपने नाम कर देश का नाम रोशन किया. त्रिपुरा की 24 साल की दीपा कर्माकर जिम्नैस्ट 2016 रियो ओलिंपिक के वॉल्ट इवेंट में चौथे स्थान पर रही थीं.
रविवार को उन्होंने 14.150 अंकों के साथ गोल्ड पर अपना कब्जा जमाया. क्वालिफिकेशन राउंड में भी दीपा कर्माकर ने 13.400 अंकों के साथ टॉप किया था. यह वर्ल्ड चैलेंज कप में दीपा कर्माकर का पहला पदक है. दीपा कर्माकर के कोच बिशेश्वर नंदी भी उनके साथ थे. दीपा ने बैलंस टीम फाइनल में भी जगह बनाई थी लेकिन क्वालिफिकेशन राउंड में वह 11.850 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर रहीं.
दीपा कर्माकर की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि भारत को दीपा कर्माकर पर गर्व है. गोल्ड मेडल जीतने के लिए दीपा कर्माकर को बधाई.
दीपा रियो ओलंपिक के बाद इंटीरियर क्रुसिएट लिगामेंट (एसीएल) चोट से जूझ रही थीं. इसकी वजह से उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी थी. पहले वह राष्ट्रमंडल खेलों में वापसी करने वाली थीं लेकिन रिहैबिलिटेशन की वजह से वह गोल्ड कोस्ट में हिस्सा नहीं ले पाईं थीं. ओलंपिक के बाद लगातार चोटिल होने के चलते दीपा कर्माकर अब तक किसी अन्य विश्वस्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाईं थीं.
लेकिन उन्होंने शानदार वापसी कर गोल्ड मेडल हासिल कर अपने विरोधियों को करारा जवाब दिया है. दीपा कर्माकर को अगस्त में होने वाली आगामी एशियाई खेलों के लिए चुनी 10 सदस्यीय भारतीय जिम्नास्टिक्स टीम में चुना गया है.
फैन ने लिखा- MS धोनी ने किया वीरेंद्र सहवाग का करियर तबाह, वीरू ने दिया यह जवाब
एस श्रीसंत ने बनाए सिक्स पैक एब्स, फैंस बोले- अब लो हरभजन सिंह से थप्पड़ का बदला
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…