Advertisement
  • होम
  • खेल
  • दिनेश कार्तिक ने सेलेक्टर्स पर उठाई उंगली, इस खिलाड़ी के पक्ष मे किया ‘ट्वीट

दिनेश कार्तिक ने सेलेक्टर्स पर उठाई उंगली, इस खिलाड़ी के पक्ष मे किया ‘ट्वीट

नई दिल्ली। बांग्लादेश के दौरे पर गई भारतीय टीम की वनडे सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया सवालों के घेरे में है। तमाम भारतीय दिग्गज टीम इंडिया के खेल से लेकर सेलेक्शन तक पर सवाल उठा रहे हैं। इस सूची में अब विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का नाम भी जुड़ गया है। दिनेश कार्तिक […]

Advertisement
दिनेश कार्तिक ने सेलेक्टर्स पर उठाई उंगली, इस खिलाड़ी के पक्ष मे किया ‘ट्वीट
  • December 11, 2022 1:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। बांग्लादेश के दौरे पर गई भारतीय टीम की वनडे सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया सवालों के घेरे में है। तमाम भारतीय दिग्गज टीम इंडिया के खेल से लेकर सेलेक्शन तक पर सवाल उठा रहे हैं। इस सूची में अब विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का नाम भी जुड़ गया है। दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया में एक युवा खिलाड़ी को मौका ना मिलने पर अपना गुस्सा ट्विट के माध्यम से जाहिर किया है।

कौन है यह खिलाड़ी?

भारतीय सीनियर टीम के अलावा इंडिया ए भी बांग्लादेश के दौरे पर है। इंडिया-ए टीम में 28 साल के धाकड़ बल्लेबाज बाबा इंद्रजीत का का सेलेक्शन ने होने पर दिनेश कार्तिक नराज़ हैं। सेलेक्टर्स के इस फैसले को लेकर दिनेश कार्तिक ने नाराजगी जताई है। कार्तिक का मानना है कि बाबा इंद्रजीत घरेलू क्रिकेट के काफी शानदार खिलाड़ी हैं और उन्हें खेलने का मौका मिलना चाहिए।
कार्तिक ने किया ट्वीट

दिनेश कार्तिक ने इस घटना को लेकर बाबा इंद्रजीत के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अब समय आ गया है कि सेलेक्टर्स उनके प्रदर्शन पर नजर रखनी चाहिए और उन्हें भी आगे बढ़ने का मौका दिया जाना चाहिए। उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्हें इंडिया ए के लिए खेलने से वंचित नहीं किया जाना चाहिए।

बाबा इंद्रजीत ने कही ये बात

बाबा इंद्रजीत को इंडिया ए मौका ना मिलने के बाद उन्होने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘मैंने दिलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया मेरे लिए बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से बाहर होना मेरे लिए निराशजनक था. मैं हर बार अपना नाम नहीं देखकर निराश हो जाता हूं. मैं इसकी वजह नहीं जानता।

Advertisement