Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2018: दिनेश कार्तिक बने कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान, रॉबिन उथप्पा बने उप-कप्तान

IPL 2018: दिनेश कार्तिक बने कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान, रॉबिन उथप्पा बने उप-कप्तान

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सीजन 11 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक संभालेंगे. साथ ही रॉबिन उथप्पा को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है. फ्रेंचाइसी ने रविवार को इस बात का ऐलान किया है. केकेआर ने नीलामी के समय 32 वर्षीय दिनेश कार्तिक को 7.2 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था. कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी मिलने के बाद दिनेश कार्तिक ने कहा कि वह अपनी क्षमता का पूरा उपयोग करेंगे.

Advertisement
दिनेश कार्तिक
  • March 4, 2018 11:08 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सीजन 11 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक संभालेंगे. साथ ही रॉबिन उथप्पा को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है. फ्रेंचाइसी ने रविवार को इस बात का ऐलान किया है. केकेआर ने नीलामी के समय 32 वर्षीय दिनेश कार्तिक को 7.2 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था. कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी मिलने के बाद दिनेश कार्तिक ने कहा कि वह अपनी क्षमता का पूरा उपयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि वह कप्तान चुने जाने से काफी उत्साहित हैं. बता दें कि इससे पहले केकेआर की कप्तानी गौतम गंभीर के हाथों में थी, लेकिन इस बार वह केकेआर टीम का हिस्सा नहीं हैं, इसलिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है.

दिनेश कार्तिक को इससे पहले घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु की टीम की कप्तानी का अनुभव प्राप्त है. दिनेश कार्तिक ने आईपीएल के 10वे सीजन मेंगुजरात लॉयंस की तरफ से खेलते हुए 36.1 की शानदार औसत से 361 रन बनाए थे. इससे पहले मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार ऐसा माना जा रहा था कि क्रिस लिन को केकेआर ने कप्तान बनाए जाने से की सोच के साथ टीम में जोड़ा है. लेकिन उनकी चोट ने इस गुंजाइश को समाप्त कर दिया था.

कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार बनाया चैंपियन
साल 2012 में आईपीएल के फाइनल मुकाबले मे चेन्नई सुपर किंग्स को मात देकर गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया. फिर 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब को मात देकर गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स विजेता बनाया. दिल्ली ने गौतम गंभीर को आईपीएल नीलामी के पहले दिन मात्र 2.8 करोड़ रुपये में खरीदा है. अब टीम में गौतम गंभीर की कप्तानी की कमी को पूरा करने की जिम्मेदारी कार्तिक के हाथों में है.

ग्लेन मैक्सवेल से लेकर डेनियल विटोरी तक, जब विदेशी क्रिकेटरों ने खेली देशी होली

एक कॉमर्सियल ऐड के लिए ‘कैप्टन कूल’ ने खोया अपना ‘कूल’, मैच जीतने के लिए बने ‘योद्धा

https://youtu.be/C1lBNpu3-50

Tags

Advertisement