खेल

DC vs RCB: दिनेश कार्तिक की शानदार पारी की बदौलत बेंगलुरु ने मैच 16 रनों से जीता

नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग से मिली करारी हार के बाद दमदार वापसी करते हुए आई पी एल 2022 में अपनी चौथ जीत दर्ज की है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिनेश कार्तिक की हैरतअंगेज अर्धशतकीय पारी और सूरज जोश हेजलवुड की कसी हुई गेंदबाजी के दम पर बेंगलुरु में दिल्ली कैपिटल्स को 94 रनों से हरा दिया। दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवेल के दम पर बेंगलुरु ने खराब शुरुआत के बावजूद दिल्ली के सामने 190 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था इसके जवाब में डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ की शुरुआती हमलों से उबरते हुए बेंगलुरु के गेंदबाजों ने मुश्किल परिस्थितियों में भी दिल्ली को 173 रनों पर रोक दिया और लाश को बचाए रखने में सफलता हासिल की इस जीत से बेंगलुरु पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

इस सीजन के पिछले पांच मैचों की तरह एक बार फिर दिनेश कार्तिक ने बेंगलुरु की पारी में फर्निशिंग कच्छ लगाए लेकिन पिछले मैच की तरह इस बार दिनेश कार्तिक ने जोरदार करने से पहले पारी को संभाल लिया और फिर दुबारा भी। दिनेश कार्तिक की तूफान से पहले बेंगलुरु की शुरुआत बेहद खराब रही और तीसरे ओवर तक अनुज रावत और कप्तान फाफ डू प्लेसिस की ओपनिंग जोड़ी पवेलियन लौट गई थी। विराट कोहली ने कुछ कोशिश की लेकिन 30 दिन में दूसरी बार वह रन चुराने की कोशिश में रन आउट हो गए। यानी सिर्फ 6 पॉइंट 2 ओवरों में 40 रन पर तीन विकेट बेंगलुरु के गिर चुके थे। यहां से ग्लेन मैक्सवेल ने एक काउंटर अटैकिंग पारी खेली।

मैक्सवेल कार्तिक और शाहाबाद की शानदार पारी

ग्लेन मैक्सवेल ने दिल्ली के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव के एक ही ओवर में 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से 23 रन बनाए। मैक्सवेल ने सिर्फ 30 गेंदों में जबरदस्त अर्धशतक ठोक दिया। हालांकि अपने अगले ओवर में कुलदीप ने मैक्सवेल को 55 रन पर शिकार बना लिया । यहां से कार्तिक ने सहवाग अहमद के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने शुरुआत से संभल कर खेलना शुरू किया और फिर धीरे-धीरे हाथ खोलें।

दिनेश कार्तिक ने 34 गेंदों पर 66 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे। वहीं सहवाग ने 21 गेंदों में 32 रन बनाए जिसमें 3 चौके और एक छक्का शामिल था। दोनों ने 52 गेंदों में नाबाद 97 रन बनाए । इनकी पारियों की मदद से बेंगलुरु ने 5 विकेट खोकर 189 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। दिल्ली के लिए शार्दुल ठाकुर अक्षर पटेल खलील अहमद और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली।

दिल्ली का करारा जवाब

दिल्ली के लिए लगातार तीसरे मैच में डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ की ओपनिंग जोड़ी ने तूफानी अर्धशतकीय साझेदारी के साथ पारी का आगाज किया। उन्होंने सिर्फ 27 गेंदों में ही टीम को 50 रन तक पहुंचा दिया। इस बार वॉर्नर पृथ्वी 100 से ज्यादा खतरनाक है। पृथ्वी शॉ 13 गेंदों पर 16 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर पवेलियन लौट गए। हालांकि डेविड वॉर्नर का हमला जारी रहा और केवल 29 गेंदों पर उन्होंने आईपीएल में अपना 15 अर्धशतक उन्होंने पूरा किया।

4 ओवरों में आरसीबी की जबरदस्त वापसी

ऋषभ पंत जब 2 रन पर थे तब हसरंगा ने उनका मुश्किल कैच छोड़ा और पंत ने इसका फायदा उठाया। उन्होंने कुछ आकर्षक शॉट जमाए और बेंगलुरु की मुश्किलें बढ़ाई। हालांकि बार भी ओवर में वॉर्नर का विकेट गिरने से लेकर 15 ओवर में ललित यादव के आउट होने के बीच दिल्ली ने कुछ रनों के भीतर ही अपने चार अहम विकेट गंवा दिए। इसमें से 15 ओवर में वापसी करते हुए हेजलवुड ने एक पहले रोवमैन पावेल और फिर यादव के विकेट चटकाए और यहां से बेंगलुरु की वापसी हो गई।

16 ओवर में शार्दुल ठाकुर और ऋषभ पंत ने हसरंगा पर छक्के लगाकर उम्मीद जगाई। ऋषभ पंत 17 गेंदों पर 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गई वही शार्दुल ठाकुर भी 9 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हो गए। दोनों के आउट होने के बाद दिल्ली की जीत की राह समाप्त हो गई और बेंगलुरु की जीत इस मैच में पक्की होती चली गई।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Girish Chandra

Recent Posts

पहले लालू-शरद-अखिलेश और अब उमर-अभिषेक… अपने ही लोगों के निशाने पर क्यों हैं राहुल गांधी?

जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…

4 hours ago

दिल्ली चुनाव: केजरीवाल को जिताने के लिए जान लगाएंगे अखिलेश, AAP-सपा का धांसू प्लान आया सामने

दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…

4 hours ago

जल्द श्रीलंका दौरे पर जाएंगे PM मोदी, राष्ट्रपति दिसानायके का न्योता स्वीकारा

पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…

4 hours ago

बांग्लादेश के लिए कलंक है यूनुस! दिल्ली से ऐसी दहाड़ीं शेख हसीना, कांप उठा ढाका

भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…

4 hours ago

इकरा हसन के विधायक भाई ने योगी की पुलिस को दौड़ाया, कैराना में महा-बवाल!

इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…

4 hours ago

गावस्कर ने दिया गुरुमंत्र, सचिन ने दी सलाह, क्या अब चलेगा कोहली का बल्ला ?

क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…

4 hours ago