कोलंबो: निदहास ट्रॉफी के अंतर्गत खेली गई टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में भारत ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को चार विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था. इसी के साथ ही भारत ने नॉक आउट मैचों में बांग्लादेश के खिलाफ अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा. इतना ही नहीं यह भारत की बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में लगातार आठवीं जीत है. इस फॉर्मेट में भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच आठ मैच खेले जा चुके हैं और सभी में भारतीय टीम को जीत मिली है.
इस मैच के हीरो रहे थे टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाजी दिनेश कार्तिक. दिनेश कार्तिक ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई. दिनेश कार्तिक के छक्का मारते ही जहां भारतीय क्रिकेट फैंस के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई, वहीं बांग्लादेशी क्रिकेट फैंस के चेहरे पर मातम की लकीरें छा गई. ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसमें नजर आ रहा है कि दिनेश कार्तिक के छक्का जड़ते ही पहले जोर-जोर से बांग्लादेश..बांग्लादेश का शोर मचा रहे लोगों के बीच मातम छा गया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
कार्तिक ने मात्र 8 गेद में 29 रनों की धुआंधार पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई. कार्तिक ने अपनी पारी में तीन गगनचुंबी छक्के और 2 शानदार चौके जड़े. भारत के जीत के लिए आखिरी ओवर में 12 रनों की जरूरत थी. स्ट्राइक पर थे विजय शंकर. पहली गेंद वाइड रही.जबकि दूसरी गेंद डाट रही जबकि तीसरे गेंद एक रन मिला. चौथी पर भी एक रन मिले. पांचवीं गेंद पर विकेट गया और आखिरी गेंद पर भारत को 5 रनों की जरूरत थी और दिनेश कार्तिक ने शानदार छक्का मारकर टीम को चार विकेट जीत दिला दी. दिनेश कार्तिक ने मैच के बाद कहा थ कि वह इस तरह के लंबे-लंबे शॉट खेलने का अभ्यास करते रहे हैं.
दीपिका पादुकोण के साथ विज्ञापन करने से विराट कोहली ने किया इनकार! आरसीबी को लगा करोड़ों का चूना
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…