दिनेश कार्तिक ने छक्का जड़ भारत को दिलाई जीत, लोगों बोले- बांग्लादेशी नहीं कर पाए नागिन डांस

निदहास ट्रॉफी के अंतर्गत रविवार को खेले गए टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में भारत ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को चार विकेट से हरा दिया है. मैच के हीरो रहे टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाजी दिनेश कार्तिक.

Advertisement
दिनेश कार्तिक ने छक्का जड़ भारत को दिलाई जीत, लोगों बोले- बांग्लादेशी नहीं कर पाए नागिन डांस

Aanchal Pandey

  • March 18, 2018 11:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कोलंबो: निदहास ट्रॉफी के अंतर्गत रविवार को खेले गए टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में भारत ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को चार विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ ही भारत ने नॉक आउट मैचों में बांग्लादेश के खिलाफ अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा. इतना ही नहीं यह भारत की बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में लगातार आठवीं जीत है. इस फॉर्मेट में भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच आठ मैच खेले जा चुके हैं और सभी में भारतीय टीम को जीत मिली है. इस मैच के हीरो रहे टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाजी दिनेश कार्तिक. कार्तिक ने मात्र 8 गेद में 29 रनों की धुआंधार पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई. भारत की जीत के हीरो रहे दिनेश कार्तिक. कार्तिक ने अपनी पारी में तीन गगनचुंबी छक्के और 2 शानदार चौके जड़े. भारत के जीत के लिए आखिरी ओवर में 12 रनों की जरूरत थी. स्ट्राइक पर थे विजय शंकर. पहली गेंद वाइड रही.

जबकि दूसरी गेंद डाट रही जबकि तीसरे गेंद एक रन मिला. चौथी पर भी एक रन मिले. पांचवीं गेंद पर विकेट गया और आखिरी गेंद पर भारत को 5 रनों की जरूरत थी और दिनेश कार्तिक ने शानदार छक्का मारकर टीम को चार विकेट जीत दिला दी. आज के मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान 166 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से सब्बीर रहमान ने 77 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज 50 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर पाया. महमूदुल्लाह ने 21 तो तमिम इकबल ने 15 रनों की पारी खेली. जबकि लिटन दास ने 11 रन बनाए. वहीं जीत के लिए 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. हालांकि 32 रन के स्कोर पर शिखर धवन के रूप में पहला झटका लग गया था. जबकि दूसरा झटका भी सुरेश रैना के रूप में लग गया. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और लोकेश राहुल और फिर मनीष पांडेय ने पारी को संभाली.

लोगों ने सोशल मीडिया पर दी प्रतिक्रियाएं

https://twitter.com/rajivv1390/status/975420211347288064

https://twitter.com/Karthik_VMI/status/975423554136064001

https://twitter.com/a_rajak_/status/975422320935251968

https://twitter.com/RamTwitz/status/975425878871060480

https://twitter.com/TrollCinemaOff/status/975427201704148992

https://twitter.com/THM_Off/status/975427924894523392

https://twitter.com/VjRiaz/status/975427966841765888

https://twitter.com/VirendarsSehwag/status/975429957794062337

https://twitter.com/AskAnshul/status/975424204571987968

टी-20 में क्रिकेट में रोहित शर्मा बने सात हजारी, ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बने

दिनेश कार्तिक ने बांग्लादेशियों को कराया नागिन डांस, आखिरी बॉल पर छक्का मारकर दिलाई जीत

Tags

Advertisement