Advertisement
  • होम
  • खेल
  • VIDEO: दिनेश कार्तिक के छक्का लगाते ही खुशी में ‘पागल’ हुआ ये क्रिकेट फैन, देख लोग हुए भौचक्के

VIDEO: दिनेश कार्तिक के छक्का लगाते ही खुशी में ‘पागल’ हुआ ये क्रिकेट फैन, देख लोग हुए भौचक्के

निदहास ट्रॉफी के अंतर्गत रविवार को खेले गए टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में भारत ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को चार विकेट से हरा दिया है.

Advertisement
दिनेश कार्तिक
  • March 19, 2018 4:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कोलंबो: निदहास ट्रॉफी के अंतर्गत रविवार को खेले गए टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में भारत ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को चार विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ ही भारत ने नॉक आउट मैचों में बांग्लादेश के खिलाफ अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा. इतना ही नहीं यह भारत की बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में लगातार आठवीं जीत है. इस फॉर्मेट में भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच आठ मैच खेले जा चुके हैं और सभी में भारतीय टीम को जीत मिली है.

इस मैच के हीरो रहे टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाजी दिनेश कार्तिक. दिनेश कार्तिक ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई. जैसे ही कार्तिक ने छक्का मारा क्रिकेट फैन खुशी में बिल्कुल पागल हो गया और टीवी के करीब जाकर आस-पास की चीजों को गिरा दिया. इतना ही नहीं क्रिकेट फैन जोर-जोर से येस..येस..चिल्लाने लगा. ये देखकर घर की महिलाएं आ गईं और उसे शांत कराने में जुट गई. ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना को घरवालों में से किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. लोग इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि मैच में इससे ज्यादा खुशी किसी को नहीं हुई.

कार्तिक ने मात्र 8 गेद में 29 रनों की धुआंधार पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई. भारत की जीत के हीरो रहे दिनेश कार्तिक. कार्तिक ने अपनी पारी में तीन गगनचुंबी छक्के और 2 शानदार चौके जड़े. भारत के जीत के लिए आखिरी ओवर में 12 रनों की जरूरत थी. स्ट्राइक पर थे विजय शंकर. पहली गेंद वाइड रही.जबकि दूसरी गेंद डाट रही जबकि तीसरे गेंद एक रन मिला. चौथी पर भी एक रन मिले. पांचवीं गेंद पर विकेट गया और आखिरी गेंद पर भारत को 5 रनों की जरूरत थी और दिनेश कार्तिक ने शानदार छक्का मारकर टीम को चार विकेट जीत दिला दी.

दिनेश कार्तिक ने मैच के बाद कहा कि वह इस तरह के लंबे-लंबे शॉट खेलने का अभ्यास करते रहे हैं. कार्तिक ने कहा कि मैं आज जहां हूं, वहां खुश हूं. उन्होंने सपोर्ट स्टाफ का भी शुक्रिया अदा किया जो पिछले कुछ महीने से उनको लगातार सपोर्ट कर रहा है. दिनेश कार्तिक ने यह पूछे जाने पर कि इस तरह की फिनिशिर की भूमिका निभाने की प्रेरणा उन्हें कहां से मिली? उन्होंने इसके जवाब में कहा कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का शांत नेचर मुझे बेहद पसंद है. वह जिस तरह से गेम को फिनिश करते हैं, उसके काफी कुछ सीखने को मिला है. उन्होंने यह भी कहा कि अनुभव से भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है. उन्होंने विराट कोहली का भी नाम लिया जो तेज-तर्रार पारियां खेलने के जाने जाते हैं.

https://www.facebook.com/162354530841319/videos/378134229263347/

VIDEO:जीता हुआ मैच भारतीय विकेटकीपरों से ही क्यों हार जाती है बांग्लादेशी टीम!

दिनेश कार्तिक की वाइफ से मुरली विजय को हुआ था प्यार, तलाक देकर रचाई थी शादी

Tags

Advertisement