नई दिल्ली. भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर अन्य खिलाड़ी को ये जिम्मेदारी सौंपने की बात कही है.
बता दें कि अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने टीम इंडिया के सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को कप्तान बनाने को कहा है. कार्तिक ने कहा है कि, ‘ मुझे लगता है कि दुनिया के नंबर वन गेंदबाज अश्विन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बनने के हकदार हैं. ‘ गौरतलब है कि स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और दिनेश कार्तिक घरेलू क्रिकेट में एक ही टीम की तरफ से खेल चुके हैं.
बता दें कि पहली बार वर्ल्ड कप का पूरा टूर्नामेंट भारत में हो रहा है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई इस टूर्नामेंट को पूरा सफल बनाने में जुटी हुई है. बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप में इस्तेमाल होने वाले सभी 10 मैदानों के लिए 500 करोड़ रुपए के बजट की मंजूरी दी है. इससे प्रत्येक स्टेडियम को सुधारने का काम किया जाएगा.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है. इसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. आईसीसी ने टूर्नामेंट के सभी मैचों का ऐलान कर दिया है. दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट कुल 46 दिन चलेगा और इसमें 48 मुकाबले खेले जाएंगे. वनडे वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले भारत के 10 अलग-अलग मैदानों पर खेले जाएंगे. इसमें कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरू, पुणे, लखनऊ, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, अहमदाबाद और हैदराबाद में खेले जाएंगे.
सरकार ने तकनीक का सहारा लेते हुए नागरिकों की सुविधा के लिए ‘Mera Ration 2.0…
कुछ लोग कई बार स्टंट के नाम पर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी कोई…
प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…