नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रहे तीन मैचों की टी-20 सीरीज के बीच टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में एक खिलाड़ी का नाम बताया है।
ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में चयनकर्ताओं ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अनुभवी दिनेश कार्तिक को अपना पहला पसंद रखा था। जिसके बाद उनको न्यूजीलैंड सीरीज के लिए आराम दिया गया है। कार्तिक न्यूजीलैंड दौरे का हिस्सा नहीं हैं। अब उन्होंने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने टीम इंडिया के लिए ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में एक खिलाड़ी को खिलाने की मांग की है।
बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक टी-20 में बतौर ओपनर ऋषभ पंत को टीम में शामिल करने की मांग की है। हाल ही में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में कार्तिक की वजह से पंत को ज्यादा मौके नहीं दिए गए थे। वहीं अब कार्तिक का मानना है कि पंत को टी-20 में भारत के बल्लेबाजी पारी शुरुआत करनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि पंत ने टेस्ट और वनडे में अपनी जगह पक्की कर ली है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मुकाबला बारिश के कारण रद्द करना पड़ा। वहीं दूसरा टी-20 मैच 20 नवंबर यानी कल खेला जाएगा। दोनों ही टीमे अपना पिछला टी-20 मुकाबला टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में खेली थी। टी-20 श्रृंखला की कमान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को दी गई है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला माउंट माउंगानुइक स्टेडियम में खेला जाएगा। इस महत्वपूर्ण मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 12.00 बजे शुरु होगी। वहीं टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटा पहले यानी 11.30 बजे उछाला जाएगा।
IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी20 मुकाबला रद्द! कारण जानकर लोग हैं हैरान
MS Dhoni: देर रात रांची की सड़कों पर कार लेकर निकले धोनी, ये 2 CSK खिलाड़ी भी थे साथ, वीडियो वायरल
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…
बीकानेर के महाजन थाना इलाके में स्थित सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को…
YouTuber नलिनी उनागर ने पिछले तीन वर्षों में 8 लाख रुपये से अधिक का निवेश…
लोगों के ऊपर आज के समय में सेल्फी लेने का ऐसा क्रेज है, जिसके लिए…
भरी बाई जोशी की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। परिवार के सदस्य उन्हें…
कोर्ट ने दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को अंतरिम जमानत दे दी है। यह…