Dinesh Karthik Birthday: आखिरी गेंद पर छ्क्का जड़ भारत को फाइनल जिताने वाले दिनेश कार्तिक के बर्थडे पर जानिए ये दिलचस्प बातें

Dinesh Karthik Birthday: दिनेश कार्तिक ने साल 2007 में निकिता से शादी की, लेकिन कुछ दिनों बाद दोनों अलग हो गए. उन्होंने 18 अगस्त 2015 को भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल से शादी की. यह बात बेहद कम ही लोग जानते हैं कि दिनेश कार्तिक ने रियलिटी डांस शो एक खिलाड़ी एक हसीना में निगार खान के साथ हिस्सा लिया था.

Advertisement
Dinesh Karthik Birthday: आखिरी गेंद पर छ्क्का जड़ भारत को फाइनल जिताने वाले दिनेश कार्तिक के बर्थडे पर जानिए ये दिलचस्प बातें

Aanchal Pandey

  • June 1, 2019 12:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली.Dinesh Karthik Birthday: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आज अपना 34वां बर्थडे मना रहे हैं. इस समय दिनेश कार्तिक इंग्लैंड में मौजूद हैं. जहां भारतीय टीम विश्व कप 2019 खेल रही है. भारतीय टीम 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप मे अपना आगाज करेगी. इस बीच हम आपको दिनेश कार्तिक की जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं जिसके बारे में बेहद कम लोग जानते हैं.

दिनेश कार्तिक का जन्म 1 जुलाई 1985 को चेन्नई में एक तेलुगु परिवार में हुआ. उनका वास्तविक नाम कृष्णकुमार दिनेश कार्तिक है और डीके के रूप में अपने साथियों के बीच फेमस हैं. साथ ही दिनेश कार्तिक अपनी बैटिंग स्टाइल को लेकर भी फैन्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं. दिनेश कार्तिक ने निदहास ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्का मारकर भारत को जीत दिलाई.

दिनेश कार्तिक के पिता ने उन्हें बेहद कम उम्र से ही क्रिकेट की बारीकियां सीखाना शुरू कर दिया था. दिनेश कार्तिक को पिता की मदद से खेल में कौशल और सजगता मिली. दिनेश कार्तिक ने अपना टेस्ट डेब्यू 2 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में किया. उन्हें टेस्ट डेब्यू में पहली पारी में 10 जबकि दूसरी पारी में चार बन बनाए.

दिनेश कार्तिक ने अपना वनडे डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ 5 सितंबर 2004 को किया. हालांकि इस मैच में वह कुछ खास नहीं कर पाए और मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए.

साल 2014 के आईपीएल में, दिनेश कार्तिक दूसरे सबसे अधिक हाईएस्ट पेड प्लेयर रहे थे दिल्ली की टीम ने उन्हें 12.5 करोड़ में खरीदा था. वहीं 2015 में भी डीके दूसरे सबसे अधिक हाईएस्ट पेड प्लेयर क्रिकेटर रहे RCB ने उन्हें 10.5 करोड़ में खरीदा.

https://youtu.be/8o8q9_HtJ08

अब तक के अपने पूरे आईपीएल करियर में, दिनेश कार्तिक 6 आईपीएल टीमों के लिए खेले हैं, जिसमें दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, गुजरात लायंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला है. वह वर्तमान में केकेआर के कैप्टन हैं.

दिनेश कार्तिक ने साल 2007 में निकिता से शादी की, लेकिन कुछ दिनों बाद दोनों अलग हो गए. उन्होंने 18 अगस्त 2015 को भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल से शादी की. यह बात बेहद कम ही लोग जानते हैं कि दिनेश कार्तिक ने रियलिटी डांस शो एक खिलाड़ी एक हसीना में निगार खान के साथ हिस्सा लिया था.

ICC Cricket World Cup Winners Team: जानिए, 1975 से लेकर 2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप की ये टीमें रहीं हैं चैंपियन, अब 2019 की बारी, क्या मेजबान इंग्लैंड जीतेगा खिताब!

Cricket World Cup 2019 Australia vs Sri Lanka Warm up match Online Live Streaming: क्रिकेट वर्ल्ड कप वार्म अप मैच में आज ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका की टक्कर, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

Tags

Advertisement