Advertisement
  • होम
  • खेल
  • मैराडोना और सौरव गांगुली की टीमों के बीच आज खेल जाएगा फुटबॉल चैरिटी मैच

मैराडोना और सौरव गांगुली की टीमों के बीच आज खेल जाएगा फुटबॉल चैरिटी मैच

अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो मैराडोना रविवार को तीन दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे थे. मैराडोना नीले रंग टी शर्ट और कैप पहने नजर आए थे. बता दें कि मैराडोना की यह इस शहर की दूसरी यात्रा है. मैराडोना ने अपनी कार में बैठने से पहले अपने फैंस को हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया था.

Advertisement
मैराडोना
  • December 12, 2017 7:46 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कोलकाता: अर्जेंटीना के महान फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो मैराडोना और टीम इंडिया के टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की टीमों के बीच बारासात में आज चैरिटी मैच खेला जाएगा. दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाले इस सेवन-ए-साइड मैच में भारतीय फुटबॉल के कई वर्तमान व पूर्व दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे. इससे पहले सोमवार को फैंस की जबरदस्त भीड़ और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो मैराडोना रविवार को तीन दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे हैं. मैराडोना नीले रंग टी शर्ट और कैप पहने नजर आए थे. बता दें कि मैराडोना की यह इस शहर की दूसरी यात्रा है. मैराडोना ने अपनी कार में बैठने से पहले अपने फैंस को हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया था. अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर मैराडोना इस समय दुबई के क्लब अल-फुजाइराह एससी के कोच हैं. उनके साथ उनकी पार्टनर रोसियो ओलिवा कार में बैठी नजर आई थीं.

1986 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य मैराडोना इससे पहले दिसंबर 2008 में यहां आए थे और तब हवाई अड्डे के पास हजारों प्रशंसक की भीड़ जमा हो गई थी. लेकिन उनका वर्तमान दौरा लगातार स्थगित होता रहा और आखिरी तक अनिश्चितता बनी रहने की वजह से उनके यहां पहुंचने की बहुत कम लोगों को जानकारी मिल पाई. हवाई अड्डे और होटल में भी कुछ पत्रकार और अधिकारी ही उपस्थित थे.

मैराडोना ने कहा कि मेरे लिए यह सम्मान है कि मैं इस दौरे पर आया हूं. कोलकाता बहुत ही खास जगह है. उन्होंने कहा यहां के प्रशंसक शानदार हैं. उन्होंने कहा कि भारत फुटबॉल के प्रति जुनूनी देश है और मैं प्रशंसकों की इस नई पीढ़ी से मिलने के लिए बेताब हूं.

विराट कोहली संग पिंक लंहगे में किसी परी से कम नहीं लग रहीं अनुष्का शर्मा कोहली

भारत बना 2021 चैंपियंस ट्रॉफी और 2023 वर्ल्ड कप का मेजबान

https://youtu.be/rHXtnAwH8Js

Tags

Advertisement