नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के चोट की वजह से टीम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल एम एस धोनी घुटने की चोट की वजह से जूझ रहे हैं। टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने खुद ये बताया है कि पूर्व भारतीय कप्तान घुटने की चोट की वजह से जूझ रहा है।
बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, टूर्नामेंट शुरु होने से कई महीनों पहले तैयारी करना शुरु कर दिया था। इस दौरान उन्होंने होम ग्राउंड रांची में अभ्यास करते थे। अब टीम के कोच फ्लेमिंग ने ये साफ किया है कि धोनी को घुटने में परेशानी है, ऐसे में अगर धोनी को चोट के कारण टीम से बाहर होना पड़ता है तो इस स्थिति में दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आने वाले मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तानी कर सकते हैं।
अगर एम एस धोनी चोट के कारण टीम से बाहर होते हैं, तो ऐसी स्थिति में ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। ये खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र की तरफ से कप्तानी भी है। इनके पास टीम को लीड करने का अच्छा अनुभव है। इन्होंने साल 2020 में इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू किया था। ये आईपीएल में 1 शतक और 12 अर्धशतक ठोक चुके हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के पास कप्तान के लिए दूसरा सबसे बेहतरीन ऑप्शन रवींद्र जडेजा है। जडेजा कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं। हरफलमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा मैच के दौरान हर भाग में अपना योगदान देते हैं। इन्होंने आईपीएल में 214 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 2531 रन और 138 विकेट भी अपने नाम किए हैं। बैटिंग और बॉलिंग के साथ ये फील्डिंग में भी अपना अच्छा योगदान देते हैं।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…