IPL Playoff 2023: धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स खेलेगी IPL प्लेऑफ? आखिरी मैच हारकर भी करेगी एंट्री

नई दिल्ली: आईपीएल 2023 अपने आखिरी मुकाम के नज़दीक है जल्द ही प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे. ताजा आंकड़ों के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स समेत 7 टीम अभी प्लेऑफ मुकाबले की रेस में बरक़रार है. यहां सवाल ये बनता है कि चेन्नई को प्लेऑफ से पहले अपना आखिरी मुकाबला दिल्ली के साथ खेलना है, तो क्या यहां की हार जीत चेन्नई के आगे के सफर को प्रभावित करेगी.

7 टीमें अब भी प्लेऑफ की रेस में है बरकरार

IPL का सीजन-16 रोमांचक मुकाबलों के साथ अपनी प्लेऑफ की भिड़ंत के लिए तैयार है. साल 2022 की विजेता टीम गुजरात टाइटंस प्लेऑफ की पहली टीम के रूप में टेबल टॉप पर है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद का सफर खत्म हो चुका है, ये टीमें मुकाबले से बाहर हो चुकी हैं. यहां धोनी और चेन्नई के फैन्स के मन में यही सवाल है की क्या चेन्नई प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाएगी? बता दें कि धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स अब तक आईपीएल सीजन-16 के 13 मैच खेल चुकी है और पॉइंट्स टेबल में 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. अगर चेन्नई प्लेऑफ से पहले अपने आखिरी मैच जो कि 20 मई (शनिवार) को दिल्ली के खिलाफ है उससे हार जाती है तो 15 अंकों पर ठहर जाएगी ऐसे में धोनी की चेन्नई को खतरा लखनऊ, मुंबई और विराट जैसे शानदार बल्लेबाजों की टीम बैंगलोर से है.

लखनऊ, मुंबई और बैंगलोर से चेन्नई को खतरा

चेन्नई अब तक अपने 13 मैचों में केवल 15 अंक ही हासिल कर पाई है. आईपीएल अपने तमाम रोमांचों के बीच लखनऊ, मुंबई और बैंगलोर को भी ऐसी स्थिति में ले आया है कि अब वो चेन्नई सुपर किंग्स का समीकरण बिगाड़ सकती है. यहां, लखनऊ सुपर जॉइंट्स के 15 पॉइंट्स हैं और मुंबई भी 14 पॉइंट्स हासिल कर चुकी है. दोनों ही टीम का मैच अलग-अलग टीमों से है इसलिए यहाँ ये दोनों ही टीमें चेन्नई को पछाड़ कर आगे निकल सकती है. अगर मुंबई अपना अगला मुकाबला जीतती है तो वो 16 पॉइंट्स के साथ चेन्नई से आगे होगी. वहीं, लखनऊ की टीम 17 पॉइंट हासिल कर चेन्नई को पीछे कर देगी. ज़रूरी यह है कि चेन्नई अपने आखिरी मुकाबले में दिल्ली से जीत हासिल करे तब वे 17 पॉइंट के साथ नेट रनरेट के बलबूते लखनऊ से आगे होगी.

बैंगलोर ऐसे बनेगी खतरा

यहाँ हमने बात की मुंबई और लखनऊ की. अब आपको बता दें कि बैंगलोर (आरसीबी) कैसे चेन्नई को प्लेऑफ से बाहर कर सकती है. अभी विराट की बैंगलोर के 12 मैचों में 12 ही पॉइंट्स है और उसे प्लेऑफ क्वालीफाई करने के लिए अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे. अगर आरसीबी अपने दोनों मैच जीत जाती है तो 16 पॉइंट्स के साथ चेन्नई से आगे होगी और खुद क्वालीफाई करते हुए चेन्नई को इस रेस से बाहर कर देगी.

दिल्ली से हारकर चेन्नई क्वालीफाई कैसे करेगी?

अब आपको दूसरा समीकरण बताते हैं. यदि महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई अपना आगामी मैच दिल्ली के खिलाफ गंवा देती है तो क्या वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाएगी? इसका जवाब है हां, अपना आखिरी मैच हारने के बाद भी चेन्नई प्लेऑफ के लिए 15 पॉइंट्स के साथ क्वालीफाई कर सकती है. यहां शर्त ये है कि 15 पॉइंट्स वाली लखनऊ और 14 पॉइंट्स के साथ अपना आखिरी मैच खेलने जा रही मुंबई को अपना आखिरी मैच हारना होगा. ऐसे में चेन्नई का रास्ता साफ़ हो जाएगा, चेन्नई प्लेऑफ खेलगी. क्योंकि इस स्थिति में लखनऊ के 15 पॉइंट्स और मुंबई 14 पॉइंट्स पर ही थम जाएगी. यहां अगर दोनों टीमें मैच जीत जाती है तो नज़रें वापस विराट की आरसीबी पर होगी. यदि बैंगलोर अपने शेष दोनों मैचों में से एक भी हारती है तो चेन्नई खुद-ब-खुद प्लेऑफ में पहुँच जाएगी.

Tags

Chennai Super Kings IPL PlayoffChennai Super Kings vs Delhi CapitalsCSK IPL 2023 Playoff qualification scenarioCSK IPL Playoff scenarioIPL 2023 Playoff analysisIPL 2023 Playoff qualification scenarioIPL Playoff scenarioms dhoniआईपीएल प्लेऑफ समीकरणचेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ समीकरणधोनी का आखिरी मैचमहेंद्र सिंह धोनी
विज्ञापन