नई दिल्ली: रोहित शर्मा विश्व कप खिताब जीतने वाले भारतीय टीम के तीसरे कप्तान हैं। कपिल देव भारत को विश्व कप खिताब जिताने वाले पहले कप्तान बने. फिर एमएस धोनी ने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप ट्रॉफी जितवाई. इसके बाद रोहित शर्मा ब्लू में वर्ल्ड कप जीतने वाले तीसरे कप्तान बने. इसी बीच टीम इंडिया […]
नई दिल्ली: रोहित शर्मा विश्व कप खिताब जीतने वाले भारतीय टीम के तीसरे कप्तान हैं। कपिल देव भारत को विश्व कप खिताब जिताने वाले पहले कप्तान बने. फिर एमएस धोनी ने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप ट्रॉफी जितवाई. इसके बाद रोहित शर्मा ब्लू में वर्ल्ड कप जीतने वाले तीसरे कप्तान बने. इसी बीच टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे से पूछा गया कि रोहित शर्मा और एमएस धोनी में से कौन बेहतर कप्तान है?
धोनी और रोहित शर्मा की कप्तानी के सवाल पर शिवम दुबे बुरी तरह कन्फ्यूज़्ड दिखे. हाल ही में रोहित शर्मा और शिवम दुबे समेत टीम इंडिया के कुछ सितारे ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में पहुंचे थे. इस शो के होस्ट कपिल शर्मा ने भारतीय ऑलराउंडर से कप्तानी को लेकर सवाल पूछे. दुबे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं, जहां वह धोनी की कप्तानी में खेल चुके हैं और टीम इंडिया के लिए वह रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रहे हैं.
कपिल ने शिवम दुबे से सवाल किया कि, “शिवम, आप दो टीमों के लिए खेलते हैं. आप धोनी के साथ भी खेलते हैं और रोहित के साथ भी खेलते हैं. आपको कौन सा कप्तान बेहतर लगता है?” यह सवाल सुनकर रोहित शर्मा कहते हैं, ‘अटक गया.’ तभी सूर्यकुमार यादव कपिल शर्मा से कहते हैं, ”बहुत मुश्किल सवाल पूछा है आपने.” फिर शिवम ने धोनी और रोहित से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा, ”मुझे लगता है कि मैं जिसके साथ भी खेल रहा हूं, चाहे मैं चेन्नई में खेल रहा हूं या भारतीय टीम में खेल रहा हूं, उस वक्त मेरे लिए वही बेस्ट है.” शिवम 2024 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में विजेता टीम इंडिया का हिस्सा थे. शिवम ने टूर्नामेंट के सभी मैच खेले थे.
Also read…
कौन हैं ऐलिस कौशिक? जो बिग बॉस 18 में मचाएंगी तहलका, एक क्लिक पर जानें पूरी बात