चेन्नई : मंगलवार यानी 23 मई को इस IPL के क्वालीफायर का पहला मैच खेला गया। यह मैच गुजरात और चेन्नई के बीच हुआ. चेन्नई सुपर किंग्स ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस को 15 रन से हराया. इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है. धोनी […]
चेन्नई : मंगलवार यानी 23 मई को इस IPL के क्वालीफायर का पहला मैच खेला गया। यह मैच गुजरात और चेन्नई के बीच हुआ. चेन्नई सुपर किंग्स ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस को 15 रन से हराया. इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है.
क्वालीफायर मुकाबले के दौरान कप्तान धोनी 16वें ओवर में तेज गेंदबाज मथीसा पाथिराना को बॉलिंग करने के लिए बुलाए थे. लेकिन अंपायर ने उनको बॉलिंग करने से रोक दिया. क्योंकि वे मैदान से 9 मिनट तक बाहर थे.कोई खिलाड़ी जितनी देर मैदान से बाहर रहता है उतनी देर मैदान में बीताना पड़ता है तभी जाकर बॉलिंग कर सकता है. लेकिन कप्तान धोनी ने बॉलिंग करने के लिए पाथिराना को बुला लिए लेकिन अंपायर ने उनको बॉलिंग करने से रोक दिया. उसके बाद धोनी और अंपायर के बीच 5 मिनट तक बहस हुई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार धोनी पर जुर्माना या फाइनल मैच से बैन किया जा सकता है. लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
2022 में आईपीएल का खिताब गुजरात टाइटन्स ने जीता था लेकिन सबसे अधिक बार प्लेऑफ में पहुंचने का रिकॉर्ड चेन्नई के नाम ही है. गुजरात टाइटन्स का यह दूसरा सीजन था जिसकी कप्तानी हार्दिक पांड्या ने की। वहीं चेन्नई के कप्तानी धोनी कर रहे थे.
धोनी काफी अनुभवी कप्तान हैं. भारतीय टीम धोनी के कप्तानी में 2 विश्व कप जीता है वहीं आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को 4 बार खिताब जिताया है. धोनी अभी तक 248 आईपीएल मैच खेले है और लगभग 39 की औसत से 5 हजार से अधिक रन बनाए है.
दिल्ली: केंद्र के अध्यादेश पर भड़की AAP, संजय सिंह बोले- PM ने फिर साबित किया वे तानाशाह हैं