• होम
  • खेल
  • धोनी ने फिर किया कमाल! बिजली की तेजी से उड़ाया स्टंप, 0.10 सेकंड से में किया कारनामा, फिल सॉल्ट को भेजा पवेलियन

धोनी ने फिर किया कमाल! बिजली की तेजी से उड़ाया स्टंप, 0.10 सेकंड से में किया कारनामा, फिल सॉल्ट को भेजा पवेलियन

IPL 2025: सीएसके के विकेट कीपर एमएस धोनी ने आरसीबी के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट को अपनी तेज तर्रार स्टंपिंग से पवेलियन भेजा. ये स्टंपिंग का समय करीब 0.10 सेकंड था, जिसे देखकर कोहली भी हैरान रह गए.

CSk vs RCB
inkhbar News
  • March 28, 2025 8:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 days ago

नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी की उम्र भले ही 43 साल हो चुकी है, लेकिन उनकी विकेटकीपिंग स्किल्स आज भी किसी से कम नहीं हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ सूर्यकुमार यादव को चमत्कारिक तरीके से स्टंप आउट करने के बाद अब धोनी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ भी अपना जलवा दिखाया।

पलक झपकते ही उड़ा दी गिल्लियां

चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में धोनी ने आरसीबी के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट को गजब के अंदाज में स्टंप आउट किया। यह विकेट पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा, जब नूर अहमद की गुगली पर सॉल्ट पूरी तरह से चकमा खा गए।

फिल सॉल्ट ने पांच चौके और एक छक्का जड़कर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन जैसे ही उन्होंने 16वीं गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, उनका पैर हल्का सा क्रीज से बाहर हुआ और धोनी ने बिजली की तेजी से गिल्लियां बिखेर दी। इस स्टंपिंग ने एक बार फिर साबित कर दिया कि धोनी आज भी विकेटकीपिंग में किसी से कम नहीं हैं।

डीआरएस को लेकर उड़ रहा था मजाक

इस स्टंपिंग से पहले सोशल मीडिया पर धोनी का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा था। वजह थी उनका एक गलत DRS कॉल। दरअसल, तीसरे ओवर में खलील अहमद की पहली गेंद पर विराट कोहली के खिलाफ LBW की अपील की गई थी। अंपायर ने नॉट आउट करार दिया, लेकिन धोनी ने रिव्यू लेने का फैसला किया। हालांकि, रीप्ले में कोहली नॉट आउट निकले, जिसके बाद कई लोगों ने “Dhoni Review System फेल हो गया” जैसी टिप्पणियां करना शुरू कर दीं।

लेकिन, धोनी ने अपनी गजब की स्टंपिंग से आलोचकों को करारा जवाब दे दिया। उनकी स्पीड, शानदार विकेटकीपिंग स्किल्स और क्रिकेटिंग समझ आज भी उतनी ही जबरदस्त है।

धोनी आज भी बेस्ट विकेटकीपर

धोनी ने एक बार फिर दिखा दिया कि भले ही वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हों, लेकिन उनकी विकेटकीपिंग का कोई मुकाबला नहीं। उनकी तेज रिफ्लेक्स, शानदार गेम अवेयरनेस और जबरदस्त स्टंपिंग उन्हें आज भी दुनिया के सबसे बेहतरीन विकेटकीपरों में से एक बनाती है।

Read Also: IPL 2025:  CSK के कप्तान ऋतुराज ने जीता टॉस, पहले बैटिंग करेगी RCB

Tags

IPL 2025