CSK vs RR: 17 गेंदों पर नाबाद 32 रनों की पारी खेलने के बावजूद टीम को जीत नहीं दिला पाए धोनी, ये रही बड़ी वजह

नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने 200वें आईपीएल में कप्तानी करने का शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है। राजस्थान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की तरफ से धोनी ने अंत में ताबड़तोड़ 17 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली। हालांकि इसके बावजूद वो टीम को जीत नहीं दिला सके। जिसके पीछे एक महत्वपूर्ण वजह यह है।

इस वजह से हारी चेन्नई की टीम

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पारी की शुरुआत ऋतुराज गायकवाड़ और कॉनवे ने की। ऋतुराज ने अपना विकेट कैच के रूप में गवाया और कॉनवे ने शानदार 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद अजिंक्य रहाने ने 19 गेंदों पर तेजी से 31 रन जुटाए। फिर शिवम दुबे, मोईन अली और अंबाती रायडू ने बीच के ओवर में अपना विकेट बहुत ही सस्ते में गंवाए। बीच के ओवर में धीमी रन गति के कारण जरुरु रन रेट बहुत अधिक हो गया और सारी जिम्मेदारी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और कप्तान एम एस धोनी के कंधों पर आ गई। उन दो दिग्गज खिलाड़ियों की वजह से मैच नजदीक भी गया लेकिन टीम मैच को 3 रनों से हार गई।

अंत में चौकों से ज्यादा छक्के

बता दें कि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 15 गेंदों पर नाबाद 25 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 17 गेंदों पर नाबाद 32 रनों की पारी खेली। जडेजा के बल्ले से 2 छक्का और 1 चौका निकला, वहीं धोनी के बल्ले से 3 छक्के और 1 चौका निकला।

एम एस धोनी ने रचा इतिहास

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल का 17वां मुकाबला एम चिंदबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को खेलते ही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल महेंद्र सिंह धोनी का ये 200वां मैच था, जिसमें उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तानी किया हैं।

Tags

chennai super kingsCSK vs RRjos butlerms dhonirajsthan royals
विज्ञापन