मुंबई। आईपीएल 2022 का 68वां मुकाबला चेन्नई और राजस्थान के बीच खेला गया. इस रोमांचक मैच में राजस्थान ने चेन्नई को 5 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में चेन्नई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट खोकर 150 रन का टारगेट दिया. 150 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान ने इस लक्ष्य को 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर मैच को हासिल कर लिया. इस मैच में जीत के बाद राजस्थान ने टॉप 2 में अपनी जगह पक्की कर ली है. चेन्नई की ओर से मोईन अली वन मैन शो बने. मोईन अली ने मात्र 57 गेंदों में 93 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके और तीन छक्के लगाए. इनके अलावा धोनी ने भी 26 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. वहीं, चहल ने राजस्थान के लिए 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
बता दें कि मुकाबले में राजस्थान के लिए जीत के हीरो आर अश्विन रहे, जिन्होंने 23 गेंदों में 40 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके लगाए. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाज़ी में भी कमाल दिखाया. उन्होंने चार ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने भी 44 गेंदों में 58 रन की पारी खेली. इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं, चेन्नई की टीम को इस मुकाबले में निराशा हाथ लगी. चेन्नई ने सीजन के आखिरी मैच में भी ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाई और टीम को हार का सामना करना पड़ा.
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही. टीम के सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ 2 रन बना कर बोल्ट का शिकार बन गए. इसके बाद मोईन अली और डेवोन कॉनवे ने टीम को संभाला. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की. मोईन अली ने 19 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर किया था. इस साझेदारी में ही उन्होंने ही सबसे ज्यादा योगदान दिया. खतरनाक होती इस साझेदारी को अश्विन ने तोड़ा. उन्होंने डेवोन कॉनवे को एलबीडबल्यू आउट किया है. डेवोन कॉनवे ने 14 गेंदों में 16 रन की पारी खेली.
बता दें कि डेवोन कॉनवे के आउट होने के बाद चेन्नई का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से फैल रहा. एन जगदीसन 1 रन और अंबाती रायडू 3 रन बना कर आउट हो गए. इनके आउट होने के बाद धोनी और मोईन अली ने टीम को संभाला. इस दौरान धोनी और मोईन अली ने 52 गेंदों पर 51 रन की साझेदारी की.इस साझेदारी के चलते धोनी ने 26 रनों का योगदान दिया. धोनी के आउट होने के बाद मोईन अली भी आउट हो गए. उन्होंने 57 गेंदों में 93 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके और तीन छक्के मारे. उनके आउट होने के बाद चेन्नई के बल्लेबाज़ आखिरी ओवर में तेज़ी से रन नहीं बना पाए और चेन्नई की टीम 20 ओवर में 150 रन ही बना सकी.
यूपी: 27 महीने बाद जेल से रिहा हुए आजम खान, उन्हें लेने पहुंचे शिवपाल यादव
पिता निकला बेटे और बहू का हत्यारा, पकड़े जाने पर किया चौकाने वाला खुलासा
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए महिला सम्मान योजना गेम चेंजर साबित हो…
यॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका…
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं, जिन्हें शायद ही किसी परिचय की…