Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2023: आज धोनी और कोहली की टीम आमने-सामने, जानिए पॉइंट टेबल में उनके हाल

IPL 2023: आज धोनी और कोहली की टीम आमने-सामने, जानिए पॉइंट टेबल में उनके हाल

नई दिल्ली। आज चेन्नई सुपर किंगस और रॉयल चैलेंजर्स की टीम का आमना सामना होने वाला है। ये मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के इस सीजन काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, वो पिछले कई पारियों में अंत में उतर कर ताबड़तोड़ रन बनाए […]

Advertisement
IPL 2023: आज धोनी और कोहली की टीम आमने-सामने, जानिए पॉइंट टेबल में उनके हाल
  • April 17, 2023 3:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। आज चेन्नई सुपर किंगस और रॉयल चैलेंजर्स की टीम का आमना सामना होने वाला है। ये मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के इस सीजन काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, वो पिछले कई पारियों में अंत में उतर कर ताबड़तोड़ रन बनाए है। आइए जानते हैं कि, दोनों टीमों के पॉइंट टेबल में क्या स्थिती है।

चेन्नई-बेंगलुरू दोनों टीमों के 4 पॉइंट

चेन्नई सुपर किंग्स ने चार में से 2 मुकाबले जीते हैं, वहीं दो में हार का सामना करना पड़ा है। टोटल 4 पॉइंट के साथ टीम पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर बरकरार है, वहीं अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की बात करें तो इऩ्होंने भी 4 में से 2 मुकाबले जीत कर चार अंको के साथ 7वें स्थान पर है। चेन्नई का रन रेट आरसीबी से बेहतर है। चेन्नई का रनरेट +0.225 और बेंगलुरु का रनरेट -0.316 है।

8 पॉइंट के साथ टॉप पर राजस्थान

अगर आईपीएल के पॉइंट टेबल की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने 5 में से 4 मुकाबले जीतकर इस टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। राजस्थान के अभी 8 पॉइंट और नेट रनरेट +1.334 है। वहीं गुजरात टाइटंस 5 मैच में से तीन में जीत दर्ज करके 6 पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर है। इस टीम का नेट रनरेट +0.192 है।

अर्जुन तेंदुलकर ने किया डेब्यू

कल आईपीएल का 22वां मुकाबला मुंबई इंडियन्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल में अपना डेब्यू किया। इस डेब्यू मैच में उनको कोई विकेट तो नहीं मिला, लेकिन उन्होंने काफी किफायती स्पैल डाली। सचिन तेंदुलकर ने मैच के बाद अपनी और अर्जुन की एक फोटो ट्वीट की। इसमें उन्होने लिखा कि आज आपने एक क्रिकेटर के रूप में अपनी यात्रा का एक और महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाया है। आप खेल के प्रति जुनूनी है, एक पिता के रूप में मै आपसे प्यार करता हूं। मुझे पता है कि आप खेल को वो सम्मान देना जारी रखेंगे, जिसका वो हकदार है।

Advertisement