नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग यानी आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च यानी आज हो रहा है। इस लीग के पहले मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के बीच होने वाली है। आइए जानते हैं कि दोनों टीमों में से किसका रिकॉर्ड बेहतर है।
इस बार आईपीएल का 16वां सीजन है। इस सीजन की शुरुआत गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और इस लीग की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के टक्कर से होगी। अगर दोनों टीमों की पुराने रिकॉर्ड की बात करें तो इसमें हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस का पलड़ा काफी भारी नजर आता है।
दरअसल दोनों टीमें आईपीएल इतिहास में दो बार आमने-सामने हुई है। इन दोनों ही मुकाबलों में गुजरात की टीम को जीत हासिल हुई है। गुजरात और चेन्नई के बीच पहला मुकाबला पुणे में और दूसरा मैच मुंबई में खेला गया था। हार्दिक के नेतृत्व में टीम ने पहले मैच को 3 विकेट और दूसरे मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया है।
आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइंटस और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टक्कर होने वाली है। गुजरात की टीम ने पिछले साल ही आईपीएल का अपना पहला सीजन खेला था और चैंपियन बनी थी। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम है, इस टीम ने चार आईपीएल खिताब अपने नाम किए हैं।
गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग का पहला मुकाबल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शुरु होने का समय शाम 7.30 बजे है, वहीं टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटे पहले यानी 7.00 बजे उछाला जाएगा। दोनों ही टीमें अपनी जीत के इस साथ लीग का आगाज करना चाहेंगी।
टीम इंडिया की जीत में स्मृति मंधाना और ऋचा घोष की विस्फोटक बल्लेबाजी ने महत्वपूर्ण…
स्पीकर बिरला ने एक सख्त निर्देश जारी किया है, इसके तहत अब कोई भी सांसद…
नई दिल्ली : नया साल हर किसी के लिए एक नई उम्मीद लेकर आता है।…
अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए राहुल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा…
महाकुंभ से पहले संगम के नाविकों के लिए योगी सरकार की तरफ से अच्छी खबर…
रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2025 से पहले RCB पर बड़ा आरोप लगा दिया, जिसका वीडियो…