Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Rohit Sharma: हार के बावजूद रोहित ने बनाया ये रिकॉर्ड, इस दिग्गज खिलाड़ी को पछाड़ा

Rohit Sharma: हार के बावजूद रोहित ने बनाया ये रिकॉर्ड, इस दिग्गज खिलाड़ी को पछाड़ा

नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले भारत को 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि इसके बावजूद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है और एक दिग्गज खिलाड़ी को पछाड़ दिया है। बनाया […]

Advertisement
Rohit Sharma
  • December 5, 2022 9:47 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले भारत को 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि इसके बावजूद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है और एक दिग्गज खिलाड़ी को पछाड़ दिया है।

बनाया ये खास रिकॉर्ड

ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में (Shere Bangla National Stadium) खेले गए पहले वनडे में कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से मात्र 27 रन आए। इसके बावजूद उनहोंने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पारी की बदौलत रोहित भारत की तरफ से सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित ने दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन को पछाड़ दिया है।

रोहित का वनडे रिकॉर्ड

बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक कुल 234 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 227 पारी में कुल 9388 रन बनाए हैं। अगर बात पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजरुद्दीन की करें तो उन्होंने वनडे क्रिकेट में 9378 रन बनाए है। अब इस खास लिस्ट में रोहित से आगे सचिन(18426), विराट(12344), सौरव गांगुली(11221), राहुल द्रविड़(10768) और धोनी(10599) हैं।

1 विकेट से जीता बांग्लादेश

भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले में टीम इंडिया को पहला झटका शिखर धवन के रूप में लगा। मात्र 7 रन बनाकर धवन सस्ते में चलते बने। वहीं दूसरा विकेट कप्तान रोहित का था जिन्होंने 31 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 27 रन बनाए। अच्छे लय में होने के बावजूद रोहित पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए। इसके बाद तीसरा और चौथा विकेट विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के रूप में गिरा, जिन्होंने क्रमशः 9 और 24 रन बनाए। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन केएल राहुल ने बनाए। रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश टीम ने 1 विकेट से रोमाचंक जीत दर्ज की।

Advertisement