नई दिल्ली। टीम इंडिया इस समय बांग्लादेश दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस श्रृंखला में पहला मैच खेला जा रहा है, जो 14 दिसंबर को शुरु हुआ और 18 दिसंबर को इसका आखिरी दिन है। जबकि दूसरा 4 दिवसीय टेस्ट मुकाबला 22 से 26 दिंसबर के बीच खेला जाएगा। अब दूसरे टेस्ट से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल एक स्टार खिलाड़ी इस मैच से बाहर हो सकता है।
भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है। अब इस मैच के बीच में क्रिकेट प्रशसंको के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम से जुड़ेंगे।
बता दें कि रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मुकाबले में वापसी करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। इस मुकाबले की शुरुआत 22 दिसंबर से होने वाली है। सूत्रो से पता चला है कि दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए रोहित शर्मा उपलब्ध हैं और 16 या 17 दिसंबर को बांग्लादेश के लिए रवाना होंगे।
बता दें कि टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट मुकाबले में चोट के कारण बाहर हो गए थे। अब फिट होने के बाद दूसरे मैच में उनकी वापसी होने के आसार दिख रहे हैं। दरअसल उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल और शुभमन गिल ने बल्लेबाजी पारी की शुरुआत की थी। शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक ठोका था, लेकिन अगर रोहित शर्मा की टीम में वापसी होती है तो उनको बाहर बैठना पड़ सकता है।
IND vs BAN: पहले टेस्ट का आखरी दिन आज, बांग्लादेश को जीत के लिए चाहिए 471 रन
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…
सऊदी अरब फीफा 2034 की मेजबानी करेगा. सऊदी अरब में इस मेगा इवेंट की मेजबानी…
डाइट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप 10 ग्राम गुड़ का सेवन करते हैं, तो समझ…
पहले भारत के साथ तनाव, फिर अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हमले…