नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। राहुल आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान रह चुके थे, लेकिन अब वह एक नई टीम के लिए खेलेंगे। नीलामी में राहुल के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने भी बोली लगाई थी. वहीं 13.75 करोड़ रुपये तक की बोली के साथ वह उन्हें अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश कर रहे थे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राहुल के लिए 10.50 करोड़ रुपये की बोली लगाई, लेकिन अंत में दिल्ली ने उन्हें खरीद लिया है।
इस नीलामी में कई बड़े खिलाड़ी भी भारी कीमतों पर बिके। आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड ऋषभ पंत ने बनाया। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके अलावा, श्रेयस अय्यर को भी पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा, जो इस नीलामी के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने। दोनों खिलाड़ियों को उनकी पुरानी टीमों ने रिलीज किया था और अब दोनों को कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने की उम्मीद है।
इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज जोस बटलर को भी इस नीलामी में जबरदस्त रकम मिली। गुजरात टाइटंस ने बटलर को 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा। पिछले सीजन में बटलर राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे, लेकिन इस बार वह गुजरात टाइटंस से जुड़ेंगे। लखनऊ सुपर जायंट्स ने बटलर को खरीदने के लिए 15.25 करोड़ रुपये तक बोली लगाई थी, लेकिन गुजरात ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
ये भी पढ़ें: IPL के इतिहास में ऋषभ पंत बने सबसे महंगे खिलाड़ी, LSG ने 27 करोड़ में खरीदा
Former PM Manmohan Singh admitted AIIMS Delhi: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को…
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया कि 26 जनवरी 2025 से शुरू होने वाली यह…
IND vs AUS: पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाजों ने पचास रनों का आंकड़ा पार…
हरियाणा के यमुनानगर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां गुरुवार…
संजय सिंह द्वारा ईडी में शिकायत किए जाने पर भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने कहा…
ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला दुबई…