नई दिल्ली: गौतम गंभीर ने अपने करियर की शुरुआत 2003 से की थी. गौतम गंभीर एक मंझे हुए खिलाड़ी माने गए हैं. उनका करियर 2016 में खत्म हुआ था. गंभीर अपने करियर के बाद भी आए दिन विवादों में पाए जाते थे. क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भी वे लगातार सुर्खियों में बने रहते है. फिर चाहे उनकी किसी खिलाड़ी से लड़ाई का मामला हो या फिर उनकी साड़ी में वायरल हो रही तस्वीर. गौतम गंभीर कई कारण से चर्चा में बने रहते थे.
गंभीर बनाम अफ्रीका 2007
कानपुर के ग्रीन पार्क में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले में गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी के बीच नोक-झोंक देखने को मिली. दरअसल गंभीर रन लेने के लिए भागे जिस दौरान वे अफ्रीदी से टकरा गए. जिसके बाद उनकी आपस में तीखी नोक-झोक हुई. ये लड़ाई काफी समय तक चर्चा का विषय बनी रही. फैंस इस पर लगातार बात करते रहे.
गंभीर कोहली आईपीएल 2016
गौतम-गंभीर और विराट कोहली के बीच हुए लड़ाई भला किससे ही छुपी है. 2013 में एक आईपीएल मैच के दौरान दोनों का आपस में विवाद हुआ . दरअसल गंभीर ने कोहली के आउट होने के बाद काफी आक्रामक रूप से जश्न मनाया. जिससे नाराज हो उठे कोहली दोनों के बीच करारी बहस देखने को मिली. उस दौरान रजत भाटिया और अन्य खिलाड़ियों ने उन्हें अलग करने का भी प्रयास किया था. जब कभी भी बात आईपीएल इतिहास में हुए कारनामों कि तो सबसे पहले इस लड़ाई का जिक्र होता है.
2019 में गौतम गंभीर को पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी की तरफ से टिकट मिला था. उन्होंने पहली ही बार में कमाल करते हुए आम आदमी पार्टी की आतिशी और कांग्रेस के अरविंदर सिंह को हरा संसद बन गए थे. हालांकि 2024 से पहले उन्होंने आम चुनाव को अलविदा कर दिया था.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…