उन्मुक्त अपने टूटे जबड़े के साथ मैदान पर आए और शतक जड़ दिया. विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेलने उतरे उन्मुक्त अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे, लेकिन वो माने नहीं और अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी करने उतर आए.
नई दिल्ली. भारत को 2012 में अंडर 19 वर्ल्डकप में चैंपियन बनाने वाले उन्मुक्त चंद के तारे इस समय भले ही सही नहीं चल रहे हो लेकिन विजय हजारे के मैच में उन्होंने टूटे जबड़े से बल्लेबाजी की तो हर कोई उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे. भले ही उन्मुक्त चंद के लिए अभी टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो, लेकिन वे दुनिया के उन चंद खिलाड़ियों ने शामिल हो गए हैं, जो गंभीर चोटिल होने के बावजूद भी मैदान पर खेलने आए और अपनी चोट को हरा दिया.
कुछ समय पहले तक इसके लिए अनिल कुंबले को याद किया जाता था, जो 2002 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टूटे जबड़े के साथ गेंदबाजी करने आए, लेकिन अब इस सूची में दिल्ली के उन्मुक्त चंद भी शामिल हो गए है, जो अपने टूटे जबड़े के साथ मैदान पर आए और शतक जड़ दिया. विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेलने उतरे उन्मुक्त अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे, लेकिन वो माने नहीं और अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी करने उतर आए. यहां तक कि शतक भी जड़ दिया. उन्मुक्त ने 125 गेंदों पर 116 रन बनाए. जिसमें 12 चौके और 3 छक्के लगाए. उनकी शतकीय पारी की बदौलत दिल्ली ने 307 रन बनाए. दिल्ली ने इस मैच को 55 रन से जीता. दिल्ली ने यूपी टीम को 307 रन का लक्ष्य दिया, जवाब में यूपी टीम 252 रन पर सिमट गई. यूपी की ओर से उमंग शर्मा ने 102 रन बनाए.
Video: खेल के मैदान में जब फैंस ने अनुष्का शर्मा के पोस्टर के साथ विराट कोहली को कहा शादी मुबारक तो देखिए ऐसा रहा उनका रिएक्शन
India vs South Africa: तीसरे वनडे से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका, चोट की वजह से क्विंटन डी कॉक सीरीज से बाहर
https://youtu.be/Ha3WCbl7S7s