खेल

दिलीप वेंगसरकर के आरोपों को BCCI के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवासन ने किया खारिज

नई दिल्ली: आईसीसी के पूर्व चेयरमैन और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन ने पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर के उन आरोपों को खारिज किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी मुख्य चयनकर्ता की नौकरी विराट कोहली को चुनने की वजह से चली गई थी. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने एक कार्यक्रम में दावा किया था कि 2008 उनकी नौकरी सिर्फ इस कारण से चली गई थी कि उन्होंने 2008 में दक्षिण भारत के एस बद्रीनाथ की जगह विराट कोहली को चुना था क्योंकि उस समय श्रीनिवासन बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष थे.

श्रीनिवासन ने आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि वेंगसरकर किस बिना पर यह बात बोल रहे हैं, उनकी मंशा क्या है, यह सही नहीं है. जब एक क्रिकेटर ऐसी बातें करता है, तब यह अच्छा नहीं होता. साथ ही एन. श्रीनिवासन ने कहा कि मैं एक क्रिकेटर के रूप में उनका सम्मान करता हूं और हमने उनके साथ एक हीरो की तरह हमेशा बर्ताव किया है. बता दें कि दिपीप वेंगसरकर ने दावा किया था कि वह 2008 में ही विराट कोहली को भारतीय टीम में मौका देना चाह रहे थे लेकिन उस वक्त के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कोच गैरी कर्स्टन इसके विरोध में थे. उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के तत्कालीन कोषाध्यक्ष एन. श्रीनिवासन को उनकी पसंद इतनी नागवार गुजरी थी कि उन्हें चीफ सिलेक्टर पद से हाथ धोना पड़ा था. मुंबई में एक कार्यक्रम में दिलीप वेंगसरकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली को तमिलनाडु के बल्लेबाज एस. बद्रीनाथ की जगह टीम में शामिल करने की बात चल रही थी लेकिन श्रीनिवासन को ये बात कतई अच्छी नहीं लगी और कुछ ही दिन में उनकी मुख्य चयनकर्ता के पद से विदाई हो गई थी.

दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि मैं युवा विराट कोहली को उस साल श्रीलंका दौरे के लिए टीम में शामिल करने के पक्ष में था. 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में ही भारत ने अंडर-19 विश्व कप जीता था और मैं सचिन तेंदुलकर की गैरमौजूदगी में विराट को टीम में शामिल करने के पक्ष में था. उन्होंने कहा कि मेरी इसी बात से नाराज होकर श्रीनिवासन ने उनके मुख्य चयनकर्ता का कार्यकाल जल्द खत्म कर दिया था. वेंगसरकर के अनुसार श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टेस्ट श्रृंखला के लिए हुई चयन समिति की बैठक में वह विराट कोहली को एकदिवसीय में मौका देना चाहते थे, लेकिन तत्कालीन कप्तान धोनी और कोच गैरी कर्स्टन इस बात को लेकर संतुष्ट नहीं थे.

दिलीप वेंगसरकर ने कहा था है कि मुझे लगा कि विराट कोहली को टीम में शामिल करने का यह ठीक मौका है. अन्य चार चयनकर्ता भी मेरे फैसले से सहमत थे लेकिन गैरी कर्स्टनऔर महेंद्र सिंह धोनी ने विराट कोहली को अधिक खेलते हुए नहीं देखा था इसलिए वह उन्हें टीम में शामिल करने को लेकर थोड़ा झिझक रहे थे. हालांकि मैंने उन्हें बताया कि मैंने विराट कोहली को बैटिंग करते हुए देखा है और हमें उसे टीम में शामिल करना चाहिए. दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि मुझे पता था कि वो बद्रीनाथ को टीम में रखना चाहते थे क्योंकि वह चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेयर थे. अगर विराट कोहली टीम में आते तो बद्रीनाथ को टीम से बाहर रखना पड़ता. एन. श्रीनिवासन उस समय बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष थे. वह इस बात से नाराज थे कि उनकी टीम के खिलाड़ी बद्रीनाथ को बाहर किए जाने की बात चल रही थी.

लगातार आठ हार के बाद भड़के लाहौर कलंदर्स के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम बोले, छोड़ दूंगा कप्‍तानी

डेविड वॉर्नर और डि कॉक विवाद के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट प्रमुख बोले, विरोधियों का सम्मान करें

Aanchal Pandey

Recent Posts

11 बजे तक झारखंड में बंपर वोटिंग, महाराष्ट्र में धीमी रफ़्तार, जानें अब तक वोटिंग प्रतिशत

बह 11 बजे तक महाराष्ट्र में 18.14 मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 31.37 फीसदी…

35 minutes ago

सुबह उठते ही भूलकर भी नहीं देखनी चाहिए ये 3 चीजें, हो सकता है मुश्किलों से सामना

नई दिल्ली: सुबह की शुरुआत का हमारे पूरे दिन पर गहरा असर पड़ता है। यह…

38 minutes ago

JCB पर निकाली दूल्हे की बारात,कागज की तरह उड़ाए लाखों रुपये, वीडियो वायरल

नई दिल्ली: आपने कई ग्रैंड शादीयों के बारे में सुना होगा. मगर यूपी के एक…

40 minutes ago

पाकिस्तान में विराट कोहली… चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच शोएब अख्तर ने दिया चौंकाने वाला बयान

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद गहरा होता…

40 minutes ago

हरकतों से बाज नही आ रहा कनाडा, भारत की यात्रा कर रहे लोगों की हो विशेष जांच, ट्रूडो का नया ऐलान

भारत- कनाडा के बीच संबंध लगातार खराब हो रहे हैं। भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाने…

41 minutes ago

विनोद तावड़े मामले में संजय सिंह का हैरान करने वाला बयान, कहा ये पैसा तो..

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर…

51 minutes ago